हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला: विधायक असीम गोयल ने किया ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

विधायक असीम गोयल की एनजीओ 'मेरा आसमान' ने ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया. 'मेरा आसमान' एनजीओ ने एक महीने में लगातार दूसरी बार ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया है.

mla aseem goyal organised blood donation camp in ambala
mla aseem goyal organised blood donation camp in ambala

By

Published : Apr 24, 2020, 4:00 PM IST

अंबाला:लॉकडाउन के चलते अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल में ब्लड की कमी हो रही है. जिसको देखते हुए विधायक असीम गोयल ने ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया. विधायक असीम गोयल की एनजीओ 'मेरा आसमान' ने नागरिक अस्पताल में ब्लड कमी को पूरा करने के लिए ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया.

लॉकडाउन के चलते पिछले एक महीने से नागरिक अस्पताल अंबाला ब्लड की कमी से जूझ रहा है. जिसके बाद विधायक असीम गोयल की एनजीओ "मेरा आसमान' ने ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करके ब्लड का इंतजाम कर रही है. बता दें कि 'मेरा आसमान' एनजीओ ने एक महीने में लगातार दूसरी बार ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया है.

विधायक असीम गोयल ने किया ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

विधायक असीम गोयल ने बताया कि पिछले सप्ताह भी 'मेरा आसमान' एनजीओ ने ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करके 108 यूनिट ब्लड नागरिक अस्पताल को दिया. उन्होंने बताया कि इस बार ब्लड डोनेशन कैंप में हमारी कोशिश होगी कि करीब 100 यूनिट ब्लड नागरिक अस्पताल को दिया जाए.

विधायक असीम गोयल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सभी लोग एक हो गए हैं. उन्होंने कहा कि लोग जाति, धर्म, वर्ण आदि से उपर उठकर मानवता की सेवा में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस संकट के समय में जिससे जो बन पड़ रहा है. वो उस हिसाब से लोगों की मदद कर रहा है.

विधायक ने कहा कि जरूरतमंद मरीजों के लिए जो ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है. वह इन रक्त दानवीरों की वजह से सफल हो पाया है.

इस दौरान विधायक ने सभी कोरोना योद्धाओं को नमन किया. विधायक असीम गोयल ने कहा कि यदि जरूरत पड़ती है तो दोबारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:अंबाला: विधायक असीम गोयल की एनजीओ ने किया ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details