भिवानी:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में आम बजट को पेश किया. मोदी सरकार की ओर से इस बार स्वास्थ्य क्षेत्र पर फोकस किया गया, लेकिन करदाताओं के हाथ में मायूसी लगी है. टैक्स स्लैब में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है.हालाकि कृषि क्षेत्र को दिए गए 75 हजार करोड़ के बजट व ऑप्रेशन ग्रीनस को काफी सराहा गया. वहीं सुपर सीनियर सिटीजन जिनकी आयु 75 वर्ष से अधिक है, उन्हे टैक्स में राहत देने का भी आम जनता ने स्वागत किया है.
भिवानी के किसान जसवंत व गौरव ने बताया कि कृषि क्षेत्र में टमाटर, प्याज, आलू के अलावा 22 अन्य जल्द खराब होने वाली फसलों को ऑप्रेशन ग्रीन्स स्कीम के तहत शामिल किया गया है, जिससे अब इन फसलों को खराब होने से बचाकर उनका लाभकारी मूल्य लिया जा सकेगा. कृषि क्षेत्र में 75 हजार करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान करने के साथ ही दाल, गेहूं और धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने को भी किसानों ने बेहतर कदम बताया.
भिवानी के चार्टट अकाउंटेंट पुनीत महता और सीनियर सिटीजन धर्मबीर ने बताया कि 75 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो को उनकी सैलेरी व अन्य माध्यमों से जो इनकम पर ब्याज मिलता है, उसको टैक्स के दायरे से मुक्त रखकर बुजुर्गो के लिए राहत देने का कार्य किया हैं. अबकी बार टैक्स में छूट दिए जाने की आस आम जनता को दी, परन्तु उन्हे टैक्स सलैब की छूट न दिए जाने को लेकर काफी निराशा नजर आई.