अंबाला:हरियाणा के अंबाला में क्रिसमस की रात उपद्रवियों ने यीशु मसीह की मूर्ति खंडित कर दी. यह मूर्ति अंबाला कैंट के डुरंड रोड स्थित 173 साल पुरानी होली रिडीमर कैथोलिक चर्च (Holy Redeemer Catholic Church Ambala) की है. मूर्ति खंडित करने वाले दोनों उपद्रवी वहां रोड पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गये है. क्रिसमस की देररात करीब डेढ़ बजे दो बदमाशों ने ऐतिहासिक कैथोलिक चर्च (Holy Redeemer Catholic Church Ambala) में स्थापित यीशु मसीह की मूर्ति को खंडित कर दिया.
मूर्ति के चारों तरफ कांच का फ्रेम था. उपद्ववियों ने शीशा तोड़कर मूर्ति को खंडित किया. ये पूरी घटना वहां रोड पर लगे सीसीटीवी में कैद (CCTV footage of Catholic Church Ambala) हो गई है. जिसमें एक सफेद कलर की एक्टिवा भी नजर आ रही है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज लेकर मामले की जांच में जुट गई है. एएसपी पूजा डाबला सहित डीएसपी अंबाला कैंट रामकुमार मौके पर पहुंचे.
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. स्थानीय लोगों ने बताया जाता कि रात साढ़े 11 तक लोगों का आना जाना लगा हुआ था. जिसके बाद यह वारदात हुई. वहीं इस घटना से ईसाई समाज के लोगों में रोष व्याप्त है.