हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला से 267 प्रवासी मजदूरों को लेकर यूपी रवाना हुई 7 बसें - अंबाला 267 प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश गए

अंबाला से 267 प्रवासी मजदूरों को यूपी के लिए रवाना किया गया. 3 बसें शामली, 2-2 बसें सहारनपुर और बागपत के लिए रवाना की गई.

Migrants were sent by buses from Ambala to Uttar Pradesh
अंबाला से 267 प्रवासी मजदूरों को लेकर यूपी रवाना हुई 7 बसें

By

Published : May 11, 2020, 12:01 PM IST

अंबाला: हरियाणा से लगातार दूसरे राज्यों के प्रवासी मजदूरों की घर वापसी की जा रही है. प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जिले भेजने के लिए स्पेशल श्रमित ट्रेनें और बसें चलाई जा रही हैं. बीती रात अंबाला से 267 प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश के शामली, बागपत और सहारनपुर के लिए रवाना किया गया.

सभी प्रवासी मजदूरों को हरियाणा रोडवेज के जरिए उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर छोड़ा गया. जहां से यूपी की बसों में बैठाकर प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जिले तक ले जाया गया. हरियाणा रोडवेज के अधिकारी ने बताया कि 267 प्रवासी मजदूरों को 7 बसों के जरिए उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया गया है.

अंबाला से 267 प्रवासी मजदूरों को लेकर यूपी रवाना हुई 7 बसें

उन्होंने बताया कि 7 बसों में से 3 बसें शामली गई हैं. जिनमें 122 प्रवासी मजदूर सवार हैं. इसके अलावा 67 प्रवासी मजदूरों को 2 बसों से सहारनपुर भेजा गया है. वहीं 78 प्रवासी मजदूरों को बागपत भेजा गया है. उन्होंने बताया कि अब भी 70 प्रवासी मजदूर बचे हैं, जिन्हें जल्द भेजने का काम किया जाएगा.

ये भी पढ़िए:सीएम खट्टर ने दी उद्योग चलाने की छूट, जारी किए दिशा-निर्देश

अधिकारी ने बताया कि यहां आए सभी प्रवासी मजदूरों का पहले स्वास्थ्य जांचा गया था. जिसके बाद ही उन्हें बस में बैठाया गया. साथ ही उन्होंने बताया कि रास्ते के लिए सभी को फूड पैकेट, मास्क और सैनिटाइजर भी दिए गए हैं.

वहीं घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. उन्होंने बताया कि वो घर वापस लौटने की उम्मीद ही छोड़ चुके थे, लेकिन अब वो बहुत खुश हैं. प्रवासी मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से वो काफी परेशान थे. कई बार उन्हें भूखे पेट भी सोना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details