अंबाला: हरियाणा से लगातार दूसरे राज्यों के प्रवासी मजदूरों की घर वापसी की जा रही है. प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जिले भेजने के लिए स्पेशल श्रमित ट्रेनें और बसें चलाई जा रही हैं. बीती रात अंबाला से 267 प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश के शामली, बागपत और सहारनपुर के लिए रवाना किया गया.
सभी प्रवासी मजदूरों को हरियाणा रोडवेज के जरिए उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर छोड़ा गया. जहां से यूपी की बसों में बैठाकर प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जिले तक ले जाया गया. हरियाणा रोडवेज के अधिकारी ने बताया कि 267 प्रवासी मजदूरों को 7 बसों के जरिए उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया गया है.
उन्होंने बताया कि 7 बसों में से 3 बसें शामली गई हैं. जिनमें 122 प्रवासी मजदूर सवार हैं. इसके अलावा 67 प्रवासी मजदूरों को 2 बसों से सहारनपुर भेजा गया है. वहीं 78 प्रवासी मजदूरों को बागपत भेजा गया है. उन्होंने बताया कि अब भी 70 प्रवासी मजदूर बचे हैं, जिन्हें जल्द भेजने का काम किया जाएगा.