अंबाला:पंजाब से लगातार प्रवासी मजदूरों का हरियाणा की तरफ आना जारी है. जहां भी पुलिस को प्रवासी मजदूर दिखते हैं, उन्हें वापस भेजना शुरू कर दिया जाता है. ऐसे में प्रवासी मजदूरों के लिए परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही. आज यमुनानगर पुलिस ने यमुनानगर प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों को मेडिकल चेकअप के बहाने उन्हें हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर छोड़ दिया.
पंजाब बॉर्डर पर छोड़ गई हरियाणा पुलिस- मजदूर
यमुनानगर पुलिस ने सड़क पर चल रहे यमुनानगर प्लाई वुड फैक्ट्री में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों को मेडिकल चेकअप के बहाने ट्रकों में लादकर पंजाब बॉर्डर पर छोड़ दिया. जब ये मजदूर पंजाब में घसने लगे तो इन्हें पंजाब पुलिस ने पंजाब में दाखिल नहीं होने दिया, मुड़ कर जब ये हरियाणा में घुसने लगे तो अंबाला पुलिस के जवानों ने इन्हें फटकारना शुरू कर दिया. दोनों तरफ से फटकार खाने के बाद ये मजदूर खेतों में जाकर छिप गए, लेकिन मीडिया के कैमरे दिखे तो हौसला बढ़ा और खेतों से निकल बाहर आए. ये इतने परेशान हैं कि अपनी दिक्कतें गिनवाते-गिनवाते इनके आंखों से आंसू निकल पड़े.
तीन दिन से नहीं मिला खाना- मजदूर