हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला: मारकंडा नदी का पानी बना आफत, गांव छोड़ने पर मजबूर ग्रामीण - ग्रामीण गांव छोड़ने पर मजबूर

मारकंडा नदी के पानी ने कई गांवों को अपने चपेट में लिया हैं. प्रशासन को कई जगहों पर मुनादी करवानी पड़ी.

घरों में घुसा नदी का पानी

By

Published : Aug 20, 2019, 9:10 AM IST

अंबाला: पहाड़ों और मैदानी इलाकों में हो रही लगातार बरसात के कारण अंबाला के मुलाना में मारकंडा नदी का पुल ओवरफ्लो कर गया है और नदी का पानी सड़क पर बहने लगा है. आफत बनकर आए इस पानी ने मुलाना के कई गांवों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके बाद प्रशासन को कई जगहों पर मुनादी करवानी पड़ी कि लोग गांव छोड़कर किसी सुरक्षित जगह पर चले जाएं.

कई दिनों से लगातार हो रही बरसात के कारण नदियां उफान पर हैं, जिसको लेकर हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों को हाई एलर्ट पर रखा गया हैं. अंबाला में भी बीते दिनों प्रशासन ने कई गांवों में बाकायदा माइक से मुनादी करवाई की गांव में पानी आने का खतरा है. लिहाजा लोग गांव खाली कर के किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाएं, लेकिन गांव वाले गांव छोड़ने को तैयार नहीं हैं.

देखें वीडियो

न तो सरकारी मदद आई, न कोई सरकारी अधिकारी

बीती रात एकाएक अंबाला के मुलाना में मारकंडा नदी का जल स्तर इतना बढ़ गया कि पानी पुल पार कर गया. सड़क दरिया में तब्दिल हो गई. पानी की मार से आस-पास के गांव बाढ़ ग्रस्त हो गए हैं. किसानों के खेत, खलिहान, घर सब पानी मे डूब गए हैं. इस सब के बीच लोग सरकारी मदद की आस में बैठे रहे, लेकिन उनकी मुसीबत में न तो सरकारी मदद आई न ही कोई सरकारी अधिकारी. इतना जरूर था की प्रशासन ने गांवों में घर खाली करवाने की मुनादी करवा कर अपना पल्ला जरूर झाड़ लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details