हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला नगर निगम चुनाव: आढ़तियों ने बीजेपी-जेजेपी के खिलाफ मतदान का मन बनाया - ambala news

ईटीवी भारत के साथ बातचीत में आढ़ती वर्ग ने साफ शब्दों में कहा कि जिस तरह का रवैया केंद्र सरकार ने हमारे किसान भाइयों के साथ अपनाया हुआ है वो बर्दाश्त के बाहर है. हम बीजेपी और जेजेपी का बहिष्कार करेंगे और चुनावों में इनके खिलाफ आढ़ती प्रचार करेगा.

ambala municipal elections
ambala municipal elections

By

Published : Dec 19, 2020, 5:06 PM IST

अंबाला:किसानों का आंदोलन अभी जारी है और इसी बीच हरियाणा में निकाय चुनाव होने हैं. ऐसे में राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इसी के मद्देनजर ईटीवी भारत की टीम अंबाला शहर की नई अनाज मंडी पहुंची और आढ़तियों से बातचीत की, क्योंकि निकाय चुनाव में आढ़ती भी अपने कीमती वोट का इस्तेमाल करेंगे.

आढ़तियों ने बीजेपी-जेजेपी के खिलाफ मतदान का मन बनाया, देखें वीडियो

ईटीवी भारत के साथ बातचीत में आढ़ती वर्ग ने साफ शब्दों में कहा कि जिस तरह का रवैया केंद्र सरकार ने हमारे किसान भाइयों के साथ अपनाया हुआ है वो बर्दाश्त के बाहर है. हम बीजेपी और जेजेपी का बहिष्कार करेंगे और चुनावों में इनके खिलाफ आढ़ती प्रचार करेगा.

ये भी पढे़ं-नगर पालिका चुनाव: गंदगी से बदहाल उकलाना निवासी, स्वच्छता रहेगा बड़ा मुद्दा

आढ़तियों ने बताया कि आढ़तियों को बीजेपी सरकार बिचौलियों की संज्ञा दी रही है. बीजेपी सरकार ये भूल गई है कि इन्हीं बिचौलियों ने उन्हें सत्ता में काबिज करवाया है.इस बार हम अपना वोट बीजेपी और जेजेपी को कतई नहीं डालेंगे, बल्कि जो उम्मीदवार उन्हें टक्कर दे रहा होगा उसके पक्ष में वोट डालेंगे, ताकि बीजेपी और जेजेपी को सत्ता से हटाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details