अंबाला: जिले में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. अब बजाज फाइनेंस के मैनेजर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बराड़ा स्थित बजाज फाइनेंस कंपनी का एरिया मैनेजर पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कंपनी के बराड़ा कार्यालय को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.
बता दें कि, मैनेजर जिस जगह पर रहता था, उस कॉलोनी को भी सील किया गया है. बताया जा रहा है कि मैनेजर पंजाब का रहने वाला है. वो बराड़ा की साजन विहार कॉलोनी में किराए पर रहता था. बीते दिनों वह किसी काम के सिलसिले में दिल्ली गया था. 13 जून को उसका सैंपल टैस्ट के लिए भेजा गया था. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कंपनी के कार्यालय को कंटेनमेंट जोन व उस कॉलोनी को सील किया गया है.