अंबाला: आखिरकार पुलिस को 3 हत्याओं के आरोपी मोहित उर्फ मेंटल को (Ambala police arrested criminal) गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर हत्या के तीन मामलों सहित कईं मामले दर्ज हैं. पुलिस ने मोहित मेंटल पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. 5 साल से वो फरार था और देश के अन्य राज्यों में पुलिस की नजर से छिपता हुआ घूम रहा था. काफी समय से वो मध्य प्रदेश में रह रहा था.
मध्यप्रदेश पुलिस ने 1 लाख के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, 7 दिन की पुलिस रिमांड - मोहित मेंटल को पुलिस ने दबोचा
अंबाला में 3 हत्याओं को अंजाम देने वाले आरोपी मोहित को मध्यप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार (madhya pradesh police arrested murder accused) कर अंबाला पुलिस को सौंपा. पिछले पांच साल से पुलिस को मोहित की तलाश थी, लेकिन वो लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था.
मध्य प्रदेश पुलिस (madhya pradesh police arrested murder accused) ने ही अब उसे गिरफ्तार कर अंबाला पुलिस को सौंपा है. अदालत में पेश कर आरोपी को पुलिस ने 7 दिन के रिमांड पर ले लिया है. पुलिस पुछताछ में आरोपी कईं खुलासे कर सकता है. आरोपी मोहित सिविल इंजीनियरिंग का छात्र था और क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत के जश्न के दौरान डीजे बजाने को लेकर हुए झगडे में उसने 1 हत्या कर दी थी. हत्याओं का सिलसिला रूका नहीं और उसने 3 हत्याओं को अंजाम दे डाला.
उसकी दहशत को देखते हुए नारायणगढ के गांव महुआ खेड़ी में चाैकी बनानी पडी थी. हत्या की वारदातों को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश में जुटी रही. उसको गिरफ्तार करने के बाद अब जाकर पुलिस की तलाश खत्म हुई है. एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया की आरोपी से उसके गिरोह के साथियों और हथियारों की बरामदगी को लेकर पूछताछ की जाएगी. ये भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी की उसके निशाने पर कोई ओर तो नहीं है. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस जरूर ली है क्योंकि उसने पुलिस के नाक में दम कर रखा था.