अम्बाला: उत्तर भारत का अति संवेदनशील माना जाने वाला रेलवे स्टेशन अम्बाला छावनी की सुरक्षा अब हाईकेट होने जा रही है. रेलवे प्रशासन सुरक्षा को लेकर बड़ी तैयारी कर रहा है.
रेलवे स्टेशन पर लगेगा स्कैनर मशीन
रेलवे स्टेशन पर अब स्कैनर लगने जा रहा है. ये स्कैनर अपने पहले एयरपोर्ट या मेट्रो स्टेशन में ही देखा होगा. इसके लिए बाकायदा स्कैनर मशीन भी यूटीएस काउंटर के बाहर रख दी गई है और जल्दी ही ये शुरू हो जाएगा. आने वाले दिनों में हर आने -जाने वाले यात्रियों को अपने सामान की जांच यहाँ करवानी होगी.
अभी फिलहाल एक ही लगेगा मशीन
स्कैनर के लगने के बाद सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता होंगे. रेल अधिकारियों के मुताबिक अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन अम्बाला रेलवे मंडल का पहला रेलवे स्टेशन होगा, जहां स्कैनर लगाया जाएगा. हालांकि एक ही मशीन होने के कारण यात्रियों के सामान का भार उस पर ज्यादा पड़ेगा.
लवे स्टेशन अम्बाला छावनी की सुरक्षा अब हाईकेट होगा, क्लिक कर देखें वीडियो मेटल डिटेक्टर लगाने का भी है प्रावधान
आपको बता दें कि देश के कोने-कोने तक पहुंचने के लिए लोग यहां पहुंचते हैं. यात्रियों का कहना है कि स्कैनर लगने से रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ जाएगी. अब कोई भी यात्री कोई भी सवेंदनशील सामान नहीं ले जा सकेगा. स्कैनर मशीन के ठीक बगल में मेटल डिटेक्टर भी लगाने का प्रावधान है. इससे मशीन के साथ साथ व्यक्ति की भी तलाशी होती रहेगी.
सुरक्षा को लेकर सहरानीय कदम
फिलहाल अभी रेलवे स्टेशन पर एक ही मशीन लग रही है. रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर इस तरह की पहल बहुत ही सहरानीय है. इस के लगने के बाद कोई भी व्यक्ति अवैध हथियार या समान नहीं ले जा पाएगा. इस मशीन की मांग पहले से ही की जा रही थी.