अंबाला: लोकसभा चुनावों में अब कुछ ही समय बचा है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. चुनावों से पहले दल बदली का खेल भी शुरु हो गया है. इसी कड़ी में शनिवार के दिन प्रदेश कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है क्योंकि प्रदेश कांग्रेस के पूर्व जनरल सैक्रेटरी राजेंद्र नरूला एलएसपी में शामिल हो गए हैं. इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए राजकुमार सैनी ने बताया कि वो बीजेपी को बहुत पहले ही अलविदा कह चुके हैं, लेकिन अब ये बीजेपी पर है कि वो कब आधिकारिक रुप से घोषना करेंगे.
पत्रकारों ने जब उनसे पुछा कि आपने अब तक आदर्श ग्राम योजना के तहत अब तक एक भी गांव गोद नहीं लिया, तो सैनी ने कहा कि मैंने दो गांव गोद लिए थे, लेकिन फंड ना होने की वजह से गांव की कायाकल्प नहीं कर पाए.