हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राजकुमार सैनी का बड़ा बयान, कहा- जहां से हुड्डा या मनोहर लड़ेंगे वहीं से चुनाव लडूंगा - एलएसपी सुप्रीमो राजकुमार सैनी

लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस के पूर्व जनरल सैक्रेटरी राजेंद्र नरूला को एलएसपी में शामिल कर लिया. साथ ही राजेंद्र नरूला को पार्टी का राज्य उपप्रधान भी घोषित किया गया.

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व जनरल सैक्रेटरी राजेंद्र नारूला हुए बीजेपी में शामिल

By

Published : Mar 23, 2019, 8:53 PM IST

अंबाला: लोकसभा चुनावों में अब कुछ ही समय बचा है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. चुनावों से पहले दल बदली का खेल भी शुरु हो गया है. इसी कड़ी में शनिवार के दिन प्रदेश कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है क्योंकि प्रदेश कांग्रेस के पूर्व जनरल सैक्रेटरी राजेंद्र नरूला एलएसपी में शामिल हो गए हैं. इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए राजकुमार सैनी ने बताया कि वो बीजेपी को बहुत पहले ही अलविदा कह चुके हैं, लेकिन अब ये बीजेपी पर है कि वो कब आधिकारिक रुप से घोषना करेंगे.

पत्रकारों ने जब उनसे पुछा कि आपने अब तक आदर्श ग्राम योजना के तहत अब तक एक भी गांव गोद नहीं लिया, तो सैनी ने कहा कि मैंने दो गांव गोद लिए थे, लेकिन फंड ना होने की वजह से गांव की कायाकल्प नहीं कर पाए.

राजकुमार सैनी, सुप्रीमो, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी

वहीं राजकुमार सैनी ने सवर्णों को 10% दिए गए आरक्षण पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इससे किसी भी स्वर्ण जाति के वर्ग का भला नहीं हुआ. इन्हें चाहिए था कि हर स्वर्ण जाति के लिए 10% आरक्षण को सही तरीके से वर्गों के अंदर विभाजित किया जाता.

चुनाव लड़ने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वो उस क्षेत्र से चुनाव लडेंगे, जहां से भूपेंद्र हुड्डा या फिर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर चुनाव लड़ेंगे. वहीं प्रदेश कांग्रेस की आपसी गुटबाजी को लेकर उन्होंने जमकर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा लगता है जैसे भिन्न-भिन्न प्रकार के जानवर एक जगह इकट्ठा हो गए हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details