अंबाला:चोर को घर में चोरी करना महंगा पड़ गया. अंबाला में एक चोरी करने की नीयत से एक शख्स दीवार कूद कर घर में घुस गया. घर में उतरने के बाद चोर ने इधर-उधर देखा ताकि कोई इसे देख ना ले, लेकिन चोर को पता नहीं चला कि यहां सीसीटीवी के साथ मकान मालिक का वफादार कुत्ता भी नजर लगाए बैठा है. जैसे ही चोर ने घर में घुसने की कोशिश की तो कुत्ते ने चोर के ऊपर हमला बोल दिया.
चीखता रहा चोर काटता रहा कुत्ता
चोर चीखता रहा, बचाने की मदद मांगता रहा और कुत्ता उसे नोचता रहा. जब चोर नीचे गिर गया तो कुत्ता चोर के सीने पर पैर रखकर खड़ा हो गया. कुत्ते ने चोर को पूरी तरह से लहूलुहान कर दिया. चोर और कुत्ते की लड़ाई की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.