हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला: घर में चोरी करने के लिए घुसा था चोर, वफादार कुत्ते ने ऐसे सिखाया सबक - चोर ने चुकाई चोरी की कीमत

अंबाला में एक घर में चोर को चोरी करने की भारी कीमत चुकानी पड़ी. चोर को कुत्ते ने दबोच लिया. इस दौरान चोर को कुत्ते ने बुरी तरह लहूलुहान कर दिया. पूरी घटना CCTV में कैद हो गई.

वफादार कुत्ते ने चोर को धर दबोचा

By

Published : Aug 17, 2019, 11:48 PM IST

अंबाला:चोर को घर में चोरी करना महंगा पड़ गया. अंबाला में एक चोरी करने की नीयत से एक शख्स दीवार कूद कर घर में घुस गया. घर में उतरने के बाद चोर ने इधर-उधर देखा ताकि कोई इसे देख ना ले, लेकिन चोर को पता नहीं चला कि यहां सीसीटीवी के साथ मकान मालिक का वफादार कुत्ता भी नजर लगाए बैठा है. जैसे ही चोर ने घर में घुसने की कोशिश की तो कुत्ते ने चोर के ऊपर हमला बोल दिया.

देखें वीडियो: वफादार कुत्ते ने चोर को धर दबोचा

चीखता रहा चोर काटता रहा कुत्ता

चोर चीखता रहा, बचाने की मदद मांगता रहा और कुत्ता उसे नोचता रहा. जब चोर नीचे गिर गया तो कुत्ता चोर के सीने पर पैर रखकर खड़ा हो गया. कुत्ते ने चोर को पूरी तरह से लहूलुहान कर दिया. चोर और कुत्ते की लड़ाई की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

मकान मालिक ने चोर को किया पुलिस के हवाले

परिवार के लोग जब चोर की चीख पुकार सुनकर घर से बाहर निकलकर आए. मालिक के आवाज देने पर कुत्ते ने चोर को छोड़ा. घर के मालिक ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया.

पहले भी कई चोरी कर चुका है चोर

चोर का कहना है कि वो घर में अमरूद तोड़ने के लिए घर में घुसा था लेकिन उसी दौरान कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि ये चोर इससे पहले भी कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. फिलहाल चोर पुलिस की गिरफ्त में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details