अंबाला: तंदवाल गांव के मारकंडा मंदिर में लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. मुलाना विधानसभा क्षेत्र के तंदवाल-हरियोली गांव की सीमा पर मारकंडा मंदिर बना है. यहां मंगलवार देर रात मंदिर के लोगों को बंधक बनाकर आरोपियों ने मंदिर परिसर में लूट-पाट की.
मंदिर के पुजारी मुनि जंयती दास ने बताया कि रोज की तरह वह अपने साथियों साथ सोए थे. लगभग रात डेढ़ बजे करीब 5 से 7 लोग मंदिर में आए और खुद को पुलिस वाले बता कर मंदिर की तलाशी लेने को कहा जिसके बाद मंदिर परिसर में मौजूद लोगों के एक कमरे में बंद कर मंदिर परिसर में लूट-पाट की वारदात को अंजाम दिया.