अंबाला: लॉकडाउन (lock down)के दौरान प्रवासी मजदूर सबसे ज्यादा परेशानी झेल रहे हैं. हरियाणा में रहने वाले प्रवासी मजदूरों को धीरे-धीरे उनके गृह राज्या भेजा जा रहा है, लेकिन पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों की बेबसी नजर आती है.
पंजाब से लगते अंबाला से प्रवासी मजदूरों की ट्रेन लगतार रवाना हो रही है, यही ध्यान में रखते हुए प्रवासी मजदूर अंबालाआना चाह रहे थे, लेकिन हरियाणा पुलिस ने मजदूरों को खदेड़ फिर से बॉर्डर पर पहुंचा दिया. हालांकि प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ये कहते नजर आए कि पंजाब सरकार मजदूरो के साथ अच्छा नहीं कर रही है, उन्हें हरियाणा की तरफ धक्के मार रही है, और पंजाब में रहने वाले मजदूर अंबला आ भी गए हैं तो हरियाणा से उन्हें नहीं धकेलेंगे और उन्हें शेलटर होम रखेंगे. इसके बाद भेजने का भी इंतजाम किया जाएगा.