हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Lockdown: प्रवासी मजदूरों की सुनने वाला कोई नहीं, भटकने को मजबूर - migrants labour haryana

लॉकडाउन (lock down) में प्रवासी मजदूर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. कुछ प्रवासियों को जरुर हरियाणा से उनके गृह राज्य भेज दिया गया है, लेकिन अभी भी काफी संख्या में मजदूर अपने घरो को नहीं जा सके हैं और लगातार भटकने को मजबूर हैं

ambala migrants labour
प्रवासी मजदूर

By

Published : May 10, 2020, 10:45 AM IST

Updated : May 10, 2020, 5:54 PM IST

अंबाला: लॉकडाउन (lock down)के दौरान प्रवासी मजदूर सबसे ज्यादा परेशानी झेल रहे हैं. हरियाणा में रहने वाले प्रवासी मजदूरों को धीरे-धीरे उनके गृह राज्या भेजा जा रहा है, लेकिन पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों की बेबसी नजर आती है.

पंजाब से लगते अंबाला से प्रवासी मजदूरों की ट्रेन लगतार रवाना हो रही है, यही ध्यान में रखते हुए प्रवासी मजदूर अंबालाआना चाह रहे थे, लेकिन हरियाणा पुलिस ने मजदूरों को खदेड़ फिर से बॉर्डर पर पहुंचा दिया. हालांकि प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ये कहते नजर आए कि पंजाब सरकार मजदूरो के साथ अच्छा नहीं कर रही है, उन्हें हरियाणा की तरफ धक्के मार रही है, और पंजाब में रहने वाले मजदूर अंबला आ भी गए हैं तो हरियाणा से उन्हें नहीं धकेलेंगे और उन्हें शेलटर होम रखेंगे. इसके बाद भेजने का भी इंतजाम किया जाएगा.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

पढ़ें- हरियाणा के कई हिस्सों में मौसम ने ली करवट, सुबह 8.30 बजे ही चंडीगढ़ में छाया अंधेरा

ईटीवी भारत की टीम ने अंबाला से सटे हरियाणा पंजाब शम्भू बॉर्डर और सद्दोउपुर बॉर्डर का मुआयना किया तो कहीं भी प्रवासी मजदूर नजर नहीं आए. ईटीवी भारत की टीम को अंबाला छावनी के इलाके में नेशनल हाईवे के किनारे प्रवासी मजदूरों का एक परिवार दिखाई दिया, जिनसे हमने बातचीत की तो पता लगा कि दंपति परिवार 5 दिनों से लुधियाना से पुलिस से छुपते छिपाते यहां पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि हमारी कोई भी सुध नही ले रहा. पुलिस वाले हमें डंडे मार-मारकर भगा रहे हैं. ऐसे में हम गरीबों की कही सुनवाई नहीं हो रही.

Last Updated : May 10, 2020, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details