अंबाला:उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. जिसके चलते आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. दिन चढ़ने के साथ ही लोगों की बाजार में आवाजाही कम हो रही है. लोग तेज धूप और गर्मी के चलते बाजारों में कम निकल रहे हैं.
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से उनकी दुकानदारी चौपट होती जा रही है. उन्होंने बताया कि दुकान खोलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक है. आजकल 9 बजे तक तेज धूप हो जाती है. वहीं शाम को 6 बजे तक धूप रहती है. जिसकी वजह से ग्राहक दुकानों पर नहीं आ रहे हैं. दुकानदारों ने बताया कि उनका व्यवसाय बर्बाद हो रहा है. कुछ लॉकडाउन की वजह से हो रहा है और रही सही कसर ये तपती धूप पूरा कर दे रही है.
ऑटो ड्राइवरों ने बताया कि धूप के चलते लोग सड़कों पर कम निकल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते ऑटो का व्यवसाय चौपट हो गया है. सवारी मिल नहीं रही है. वहीं जो मिल रहे हैं वो कोरोना के डर से पैदल निकल रहे हैं.