हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भीषण गर्मी के चलते अंबाला का जनजीवन प्रभावित - मौसम विभाग अंबाला

अंबाला में भीषण गर्मी के चलते लोगों का घरों से निकलना कम हो गया है. जिसकी वजह से दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दुकानदारों का कहना है कि गर्मी बढ़ने की वजह से ग्राहकों की संख्या लगातार घट रही है. जिसकी वजह से उनका व्यवसाय ठप पड़ गया है.

life effected due to rising temperature in ambala
life effected due to rising temperature in ambala

By

Published : May 26, 2020, 6:34 PM IST

अंबाला:उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. जिसके चलते आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. दिन चढ़ने के साथ ही लोगों की बाजार में आवाजाही कम हो रही है. लोग तेज धूप और गर्मी के चलते बाजारों में कम निकल रहे हैं.

स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से उनकी दुकानदारी चौपट होती जा रही है. उन्होंने बताया कि दुकान खोलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक है. आजकल 9 बजे तक तेज धूप हो जाती है. वहीं शाम को 6 बजे तक धूप रहती है. जिसकी वजह से ग्राहक दुकानों पर नहीं आ रहे हैं. दुकानदारों ने बताया कि उनका व्यवसाय बर्बाद हो रहा है. कुछ लॉकडाउन की वजह से हो रहा है और रही सही कसर ये तपती धूप पूरा कर दे रही है.

भीषण गर्मी के चलते अंबाला का जनजीवन प्रभावित

ऑटो ड्राइवरों ने बताया कि धूप के चलते लोग सड़कों पर कम निकल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते ऑटो का व्यवसाय चौपट हो गया है. सवारी मिल नहीं रही है. वहीं जो मिल रहे हैं वो कोरोना के डर से पैदल निकल रहे हैं.

अंबाला में बढ़ती गर्मी को लेकर सिविल सर्जन कुलदीप सिंह ने कहा कि घर से बाहर निकलने पर धूप और कोरोना दोनों का खतरा है. उन्होंने कहा कि जब जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकलें. बिना काम के घरों से बाहर निकलने से परहेज करें.

सिविल सर्जन कुलदीप सिंह ने कहा कि आज के समय में ज्यादा मात्रा में पानी पिएं और अपने शरीर को पूरे तरीके से ढक कर रखें. उन्होंने कहा कि गर्मी की वजह से लोगों को बुखार आ सकता है और डिहाइड्रेशन भी हो सकता है. इसलिए लोग घरों में रहें.

इसे भी पढ़ें:हिसार: बढ़ती गर्मी ने लोगों को किया बेहाल, आगे और बढ़ेगा तापमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details