अंबाला: हरियाणा में अंबाला पुलिस ने अवैध हथियार रखने व सप्लाई करने वाले 5 आरोपियों को (Lawrence Bishnoi gang 5 sharp shooters arrested in Ambala) गिरफ्तार किया है. यह सभी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए है और शार्प शूटर बताए जा रहे हैं. ASP पूजा डाबला ने बताया ये अंबाला के शख्स को मारना चाहते थे. जिसकी शिकायत पर कार्रवाई की तो इनके शार्प शूटर होने का खुलासा हुआ. इनसे एक देसी पिस्टल एक कार व एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े 5 शार्प शूटरों को अंबाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये शार्प शूटर अंबाला के एक शख्स की हत्या करने वाले थे. शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने उनसे देसी पिस्टल (Ambala Police recovered illegal weapons) बरामद की. इस दौरान पकड़े गए बदमाशों ने खुद के शार्प शूटर होने व लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने का खुलासा किया. इस दौरान बदमाशों ने हथियार सप्लाई करने वालों की भी जानकारी दी.
जिसके बाद पुलिस ने 3 और बदमाशों को गिरफ्तार किया. ASP पूजा डाबला (ASP Ambala Pooja Dabla) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस स्टेशन में एक मुकदमा दर्ज करवाया गया. जिसमें उसको जान से माने की धमकी दी गयी थी. जिस पर पुलिस ने 20 दिसंबर को मुकदमा दर्ज कर किया और जांच के लिए तुरंत CIA 1 की टीम को सौंप दिया.