हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 5 शार्प शूटर्स को किया गिरफ्तार, शख्स को मारने की साजिश नाकाम

हरियाणा में अंबाला पुलिस को बड़ी कामयाबी (Lawrence Bishnoi gang 5 sharp shooters arrested in Ambala) हाथ लगी है. दरअसल पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से अवैध हथियार भी बरामद (Ambala Police recovered illegal weapons) किए गए हैं. बताया जा रहा है कि ये आरोपी अंबाला में किसी शख्स की हत्या करने वाले थे जो की नाकाम रही.

Bishnoi gang 5 sharp shooters arrested in Ambala
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 5 शार्प शूटर अंबाला में गिरफ्तार

By

Published : Jan 5, 2023, 11:04 PM IST

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 5 शार्प शूटर अंबाला में गिरफ्तार

अंबाला: हरियाणा में अंबाला पुलिस ने अवैध हथियार रखने व सप्लाई करने वाले 5 आरोपियों को (Lawrence Bishnoi gang 5 sharp shooters arrested in Ambala) गिरफ्तार किया है. यह सभी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए है और शार्प शूटर बताए जा रहे हैं. ASP पूजा डाबला ने बताया ये अंबाला के शख्स को मारना चाहते थे. जिसकी शिकायत पर कार्रवाई की तो इनके शार्प शूटर होने का खुलासा हुआ. इनसे एक देसी पिस्टल एक कार व एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े 5 शार्प शूटरों को अंबाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये शार्प शूटर अंबाला के एक शख्स की हत्या करने वाले थे. शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने उनसे देसी पिस्टल (Ambala Police recovered illegal weapons) बरामद की. इस दौरान पकड़े गए बदमाशों ने खुद के शार्प शूटर होने व लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने का खुलासा किया. इस दौरान बदमाशों ने हथियार सप्लाई करने वालों की भी जानकारी दी.

जिसके बाद पुलिस ने 3 और बदमाशों को गिरफ्तार किया. ASP पूजा डाबला (ASP Ambala Pooja Dabla) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस स्टेशन में एक मुकदमा दर्ज करवाया गया. जिसमें उसको जान से माने की धमकी दी गयी थी. जिस पर पुलिस ने 20 दिसंबर को मुकदमा दर्ज कर किया और जांच के लिए तुरंत CIA 1 की टीम को सौंप दिया.

इन्वेस्टिगेशन के अंदर 2 जनवरी 2023 को 2 आरोपी गिरफ्तार किए और तीन दिन के रिमांड पर लिया गया. रिमांड के दौरान इन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता को ये मारना चाहते थे. पहचान सही न होने के कारण इनकी कोशिश असफल रही. इन्होंने तीन नाम और बताए जिनके द्वारा इनके पास असलाह सप्लाई हुआ और पुलिस ने उन तीनों को भी अरेस्ट किया.

ये भी पढ़ें:जूनियर कोच को फौगाट खाप का समर्थन, सोमवार तक संदीप सिंह को बर्खास्त करने का अल्टीमेटम

ASP पूजा डाबला ने बताया गहनता से पूछताछ की जाएगी कि असलाह कहां से लेकर आया जा रहा था. सबसे पहले पकड़े गए दो बदमाशों के खिलाफ पहले भी पंजाब में पर्चा दर्ज है और ये शार्प शूटर है और इनका कनेक्शन लोरेंस विश्नोई के साथ भी है. पुलिस ने इनसे देसी पिस्टल, स्विफ्ट कार, बाइक बरामद की है.

ये भी पढ़ें:करनाल पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, भारत जोड़ो यात्रा का रूट आमजन के लिए रहेगा बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details