अंबाला: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार जोरों पर है फिर चाहे वो बीजेपी हो या फिर कांग्रेस. हाल ही में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष बनी कुमारी सैलजा ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. बातचीत के दौरान कुमारी सैलजा ने कांग्रेस की रणनीति के बारे में बताया साथ ही बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा.
सैलजा ने किया कांग्रेस की सरकार बनने का दावा
सबसे पहले कुमारी सैलजा ने हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया. सैलजा ने कहा कि जनता बीजेपी के झूठ को जान गई है. वो जहां जा रही है वहां की जनता उन्हें भरपूर प्यार दे रही है. जिससे साफ है कि इस बार जनता कांग्रेस को ही बहुमत से जिताने वाली है.
बीजेपी ने जनता से बोले 150 झूठ-सैलजा
बीजेपी के मेनिफेस्टों पर निशाना साधते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी ने 2014 में भी जनता से 150 झूठ बोले थे. इस बार भी बीजेपी ने जनता से झूठ बोलने का ही काम किया है. वहीं कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सैलजा ने कहा कि कांग्रेस ने सभी वर्गों में ध्यान में रखकर घोषणा पत्र बनाया. चाहे फिर वो महिला हो, किसान हो या फिर बेरोजगार युवा हर किसी को ध्यान में रखकर घोषणा पत्र बनाया गया है.