अंबाला: अगर आपको घर से कहीं बाहर जाना है तो अपना घर बिलकुल भी सूना न छोड़े, क्योंकि चोरों की पैनी नजर आपके घर पर है. आपने अगर जरा भी लापरवाही की तो आपके घर से कीमती सामान साफ हो सकता है. बता दें कि अंबाला में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो दिन में देखता है कि किस के घर में कौन-कौन रहता है और घर के सदस्य कब-कब बाहर जाते हैं. जरा सा मौका मिलते ही ये गिरोह घर में घुस आता है और देखते ही देखते घर से कीमती सामान लेकर फरार हो जाता है.
इस गिरोह में 5 से 6 महिलाएं हैं. जो कूड़ा बीनने के बहाने घरों में केरी करती है. घरों के बाहर रेकी करती इन चोर महिलाओं का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे ये महिलाएं बिना किसी डर के घरों के बाहर घूम रही हैं और मौका पाकर एक घर को निशाना बनाती है.