हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला: सुषमा दीदी को याद करके फूट-फूट कर रो पड़ीं महिलाएं

पूरा देश सुषमा स्वराज के चले जाने से दुखी है. स्थानीय महिलाएं जब सुषमा स्वराज के बारे में बता रही थीं तो उन्हें याद कर सभी की आंखे नम हो गई.

सुषमा को याद कर फूट-फूट कर रो पड़ीं महिलाएं

By

Published : Aug 7, 2019, 12:11 PM IST

Updated : Aug 7, 2019, 2:32 PM IST

अंबाला: भारतीय राजनीति की दिग्गजों में शुमार पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अब हमारे बीच नहीं रहीं. सुषमा के निधन की खबर जैसे ही पता चली, पूरे देश शोक में डूब गया. सुषमा स्वारज अंबाला की रहने वाली थीं. अंबाला में उनका मायका है. जब से सुषमा स्वराज के निधन की खबर लोगों को मिली है, तभी से उनके अंबाला वाले घर में भी लोग जुटना शुरू हो गए हैं.

सुषमा स्वराज को याद कर नम हुई आंखें

सुषमा को याद कर रोने लगी महिला
स्थानीय महिलाएं जब सुषमा स्वराज के बारे में बता रही थीं तो उन्हें याद कर सभी की आंखे नम हो गई. किसी वक्त में सुषमा स्वराज के साथ बीजेपी के लिए काम करने वाली एक महिला ने कहा कि उन्हें अभी तक दीदी के चले जाने का यकीन नहीं हो रहा है. दीदी का चले जाना ना सिर्फ बीजेपी बल्कि पूरे देश के लिए क्षति है.

हर किसी की मदद करती थीं सुषमा
सुषमा स्वराज को याद कर एक और महिला ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ये क्या हो गया है. सुषमा हर किसी की मदद किया करती थीं. उनमें बचपन से ही देश के लिए कुछ करने का जज्बा था. जब से सुषमा ने होश संभाला तब से उन्होंने गरीबों और महिलाओं के लिए काम करना शुरू कर दिया.

Last Updated : Aug 7, 2019, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details