हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

10 की 10 सीट कांग्रेस की झोली में डालेंगे: कुमारी शैलजा - अंबाला

टिकट मिलने के बाद कांग्रेसी प्रत्याशी कुमारी शैलजा अम्बाला पहुंची. राष्ट्रीय राजमार्ग-1 पर कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्र मोहन, युवा नेता हिम्मत सिंह सहित प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा का फूल मालाओं से स्वागत किया.

अंबाला में प्रत्याशी कुमारी शैलजा ने की रैली

By

Published : Apr 15, 2019, 9:48 PM IST

अंबाला: अम्बाला संसदीय सीट से तीसरी बार चुनाव मैदान में उतरी पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने समर्थकों में खूब जोश भरा. शैलजा ने कि वे जनता के हितों की लड़ाई लड़ेंगी. केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों से निराश आम जनता को सुविधाएं मुहैया करवाने की कोशिश की जाएगी.

किसान, व्यापारियों और मजदूरों से ये वायदा किया कि सत्ता में आए तो उनकी हर समस्या का समाधान होगा. भाजपा की तरह खोखली भाषण बाजी नहीं करेंगी. उनका पूरा फोकस हर वर्ग की बुनियादी सुविधाओं पर रहा है. राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि पिछले पांच साल में पूरे संसदीय क्षेत्र का विकास पूरी तरह ठहर गया है. यूपीए सरकार के समय विकास के मामले में अम्बाला लोकसभा क्षेत्र अव्वल था लेकिन भाजपा के सत्ता में आते ही सभी विकास योजनाएं ठप्प हो गई.

अंबाला में प्रत्याशी कुमारी शैलजा ने की रैली

विकास की उन सभी रुकी योजनाओं पर भी नए सिरे से काम शुरु होगा जोकि उनके कार्यकाल में बनी थी. उनका आरोप है कि भाजपा राज में लोगों को सिर्फ लच्छेदार भाषण ही सुनने को मिले हैं. काम किसी ने किया नहीं है इसी वजह से लोग इनकी जनविरोधी नीतियों से पूरी तरह त्रस्त हैं. कांग्रेस जीएसटी का सरलीकरण करने के साथ, गरीब परिवार की महिलाओं के खाते में सालाना 72 हज़ार की राशि देगी. जिससे कोई गरीब न रहे. लेकिन कांग्रेस विकास के साथ हर वर्ग का खयाल रखेगी.

गुरुग्राम जमीन घोटाले का डर दिखा कर भाजपा चुनाव जीतना चाहती है. वे अपने लोगों पर जांच बिठाए. उन्होंने कहा हम न किसी को गाली देते हैं और न ही गलत भाषा का प्रयोग करते हैं. हम केवल विकास की बात करेंगे और कांग्रेस सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. शैलजा ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि वे राफेल डील के सवाल पर चुप्पी साध लेते हैं इतना ही नहीं प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details