चंडीगढ़ :शनिवार को हरियाणा में हुए राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) में बड़ा उलटफेर हुआ है. निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय माकन को (kartikeya sharma defeats ajay maken) हरा दिया है. यानी सियासत के नौसिखिये ने कांग्रेस के दिग्गज को ऐसी पटखनी दी कि कांग्रेस उम्मीदवार के राज्यसभा पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया. कौन है अजय माकन को हराने वाले कार्तिकेय शर्मा ? कैसे हुआ ये उलटफेर ? अजय माकन - कार्तिकेय शर्मा दोनों हैं रिश्तेदार ? ये सब कुछ आपको बताते हैं लेकिन सबसे पहले जानिये...
किसको कितने वाट मिले- हरियाणा में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए 3 उम्मीदवार मैदान में थे, आंकड़ों के हिसाब से बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण पंवार का राज्यसभा पहुंचना पहले से तय था. क्योंकि उन्हें जीत के लिए 31 वोटों की जरूरत थी और बीजेपी के 40 विधायक हैं. पूरी लड़ाई दूसरी सीट के लिए थी. कृष्ण लाल पंवार (Krishan lal panwar) को फर्स्ट प्रिफरेंस में 36 विधायकों के वोट मिले, अजय माकन को 29, जबकि कार्तिकेय शर्मा को 23 विधायकों का समर्थन मिला. इसके साथ ही कांग्रेस का एक वोट रद्द भी हुआ, जबकि कुलदीप बिश्नोई का वोट भी निर्दलीय के समर्थन में गया. वहीं निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने वोट नहीं डाला.
फिर कैसे जीते कार्तिकेय शर्मा-कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन (Ajay Maken) को 2900 वोट मिले. जबकि भाजपा उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार को 3600 वोट मिले हैं. कृष्ण लाल पंवार को जीत के लिए 2934 वोट चाहिए थे. ऐसे में 3600 वोट में से 666 वोट कार्तिकेय शर्मा (Kartikeya Sharma) को मिल गए क्योंकि वे उन वोट के सेकंड प्रिफरेंस में थे. पहले से कार्तिकेय शर्मा को मिले 2300 वोट में 666 जोड़ने पर कुल 2966 वोट कार्तिकेय शर्मा को मिले. ऐसे में 2900 वोट पाने वाले अजय माकन कार्तिकेय शर्मा से चुनाव हार गए.दरअसल वोट के दौरान पहली और दूसरी प्रिफरेंस देनी होती है कृष्ण लाल पंवार को मिले वोट में दूसरी प्रिफरेंस कार्तिकेय शर्मा थे. जिसके चलते 666 वोट उन्हें मिले.
ये भी पढ़ें: कृष्ण लाल पंवार: बॉयलर ऑपरेटर से कैबिनेट मंत्री और अब राज्यसभा पहुंचने तक का सफर