अंबाला:जनऔषधि दिवस के मौके अंबाला शहर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की. इस मौके अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल भी मौजूद रहे. जन औषधि दिवस के मौके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के कई इलाकों से जुड़े. जहां उन्होंने लोगों से बातचीत की. अंबाला में भी सभी ने प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना.
अंबाला में जनऔषधि केंद्र
मिली जानकारी के अनुसार अंबाला में दो जनऔषधि केंद्र हैं जो कि प्रदेश में दवाएं बेचने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए रतनलाल कटारिया ने जनऔषधि परियोजना की तारीफ की और कहा इस योजना के अंतर्गत गंभीर बीमारियों की दवा सस्ते में मिल रही है. इसका फायदा लोग काफी संख्या में उठा रहे हैं.
अंबाला में मनाया गया जनऔषधि दिवस, देखें वीडियो वहीं जब रतन लाल कटारिया से पूछा गया कि प्रदेश के अंदर डॉक्टर जेनेरिक दवाइयां लिखकर नहीं देते और साथ ही साथ अंबाला के अंदर बने दो जनऔषधि केंद्र अस्पतालों से दूर बनाए गए हैं. जिनका फायदा आम जनता नहीं उठा पा रही, तो इस पर मंत्री जी गोलमोल जवाब देते दिखे. आने वाले समय में कोशिश की जाएगी कि जन औषधि केंद्र अस्पतालों के नजदीक बनाए जाएं.
ये भी पढ़ें:ईडी ने येस बैंक के निदेशक राणा कपूर के मुंबई स्थित आवास पर मारा छापा
बता दें कि इस समय देश में करीब 6 हजार 200 जनऔषधि केंद्र हैं. जिनका लाभ लोगों को मिल रहा है. लोगों को सस्ती दवा मिल सकें इसलिए इन जनऔषधि केंद्रों को खोला गया था. इन केद्रों पर बहुत ही सस्ते रेट पर दवाएं मिलती हैं.