अंबाला: रोलों गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने आसमान से किसी चीज के गिरने की आवाज सुनी. पहले स्थानीय लोगों को लगा की शायद कोई विमान हादसे का शिकार हुआ है. जब लोग खेतों की तरफ दौड़े तो देखा कि किसी विमान के दो ड्रॉपिंक तेल टैंक गिरे हैं.
अंबाला में विमान गिरने की आशंका से मचा हड़कंप, जांच में निकले ऑयल टैंक - एयर फोर्स
अंबाला के रोलों गांव में जोरदार धमाका हुआ तो लोगों में हवाई जहाज गिरने की आंशका से हड़कंप मच गया, लेकिन जांच में वो ऑयल टैंक निकले.
विमान गिरने की आशंका से मचा हड़कंप
ड्रॉपिंक तेल टैंक के गिरने की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस और एयर फोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद स्थिति को संभाला गया.पुलिस ने बताया कि तेल के टैंक जगुआर जहाज के हैं. आशंका जताई जा रही है कि जहाज में तकनीकी खराबी आने पर इसे गिराया गया होगा. फिलहाल एयरफोर्स के अधिकारी तेल टैंक अपने साथ ले गए हैं. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इससे लोग दहशत में जरूर आ गए थे.