अंबाला: अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन द्वारा 'पॉलिथीन मुक्त अंबाला' मुहिम का आगाज किया गया. इस दौरान संस्था के वर्ड चेयरमैन नेम सिंह प्रेमी, निदेशक प्रताप सिंह बिष्ट और प्रधान राधिका चीमा ने संगठन, इसके कार्यप्रणाली और इसके उद्वेश्यों के बारे में लोगों को बताया.
दुनिया के 52 देशों में सक्रिय हैं इस संस्था के सदस्य
संस्था के वर्ड चेयरमैन नेम सिंह प्रेमी ने बताया कि दुनिया के 52 देशों में संगठन के सदस्य सक्रिय है और इसके सदस्यों की संख्या 12 लाख को पार कर चुकी है. उन्होंने बताया कि भारत के 28 राज्यों में से 20 राज्यों में इस संस्था के सदस्य पूर्ण रुप से सक्रिय हैं और निरंतर मानव अधिकारों और जनहित के मुद्दों पर कार्य कर रही है.
अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने किया 'पॉलिथीन मुक्त अंबाला' मुहिम का आगाज इसे भी पढ़ें: नूंह: पर्यावरण को बचाने की मुहिम, प्रदूषण को लेकर छात्रों की जागरुकता रैली
लोगों को पर्यावरण के प्रति कर रहे हैं जागरुक
संस्था के प्रतिनिधियों ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा 2 अक्टूबर को पॉलिथीन मुक्त भारत की जो मुहिम शुरू की गई है उसे हमारा संगठन जिला प्रशासन और जन प्रतिनिधियों के सहयोग से धरातल पर अमली जामा पहनाने में हर संभर प्रयास करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस मुहिम के तहत हम प्रतीकात्मक रूप से हर घर तक जूट बैग पहुंचाकर और लोगों को इसके प्रति पम्फलैट्स बांटकर जागरुक करेंगे और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करेंगे.
उन्होंने सभी अंबाला वासियों से इस मुहिम में हिस्सा लेने और इसे कामयाब करने के लिए सहयोग की अपील की. उन्होंने भविष्य की कई योजनाओं के बारे में बताया.