हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला सेंट्रल जेल से कैदी को अस्पताल में किया भर्ती, जेल प्रशासन पर लगे मारपीट के आरोप - जेल प्रशासन आरोप मारपीट कैदी

अंबाला नागरिक अस्पताल में कैदियों के पहुंचने के बाद कैदियों के परिजनों का हंगामा काफी देर तक चलता रहा. उनका आरोप था कि जेल प्रशासन कैदियों का शोषण कर रहा है. दोनों कैदी-बंदियों की मरहम पट्टी की गई. इसके बाद किसी तरह से मामले को शांत करवाया गया.

inmate-admitted-in-hospital-from-ambala-central-jail-jail-administration-charged-with-assault
अंबाला सेंट्रल जेल से कैदी को अस्पताल में किया भर्ती

By

Published : Jan 13, 2021, 3:11 PM IST

अंबाला: जिला अंबाला की सेंट्रल जेल एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार आरोप जेल में बंद एक बंदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाए हैं. बंदी के परिजनों का आरोप है कि जेल प्रसाशन ने राहुल वैद्य के साथ मारपीट की है. ऐसे में आज बंदी राहुल वैद्य को मेडिकल के लिए शहर के नागरिक अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उसका मेडिकल किया है.

परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

परिजनों का आरोप है कि जेल अधिकारी और कर्मचारियों ने राहुल की बुरी तरह से पिटाई की है जिससे उनकी हालत खराब हुई. वहीं अस्पताल में शोर शराबा सुनकर भीड़ जुट गई. हंगामा काफी देर तक चलता रहा. बताया जा रहा है दोनों कैदी-बंदियों की मरहम पट्टी की गई. इसके बाद किसी तरह से मामले को शांत करवाया गया.

बंदी के परिजनों ने अंबाला सेंट्रल जेल प्रशासन पर लगाए मारपीट के आरोप, देखिए वीडियो

बंदी ने किया अधीक्षक पर हमला

हमारी टीम ने जेल प्रशासन पर लग रहे आरोपों को लेकर जेल अधिकारीयों से जब बात की. वहीं जेल अधीक्षक ने बयान दिया कि चेकिंग के दौरान बंदी से चार्जर और सिम मिले थे, बंदी राहुल वैद्य ने सुक्षाकर्मियों से सिम छीनने के लिए उन पर हमला कर दिया. मौके पर जेल अधीक्षक राकेश लोहचब बीच बचाव करने पहुंचे. बंदी ने राकेश लोहचब पर भी हमला कर दिया.

जेल प्रशासन बंदियों से करता है मारपीट- बंदी की पत्नी

वहीं राहुल वैध की पत्नी का कहना है कि उसके पति पिछले चार पांच महीनों से जेल में है. ऐसे में पिछले महीने ही उसके पास उसके पति का फोन आया था कि उसके साथ जेल में मारपीट कर रहें हैं. इतना ही नहीं सारी जेल वालों के साथ मारपीट कर रहें हैं.

ये पढ़ें-40 सेकेंड में 56 बार गाय ने महिला पर किया हमला, देखिए रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

जेल में बंदियों का शोषण हो रहा है- बंदी राहुल

ऐसे में हमने बंदी राहुल से भी बातचीत की राहुल ने बताया कि जेल प्रशासन रुपयों की मांग करते हैं. पैसे नहीं देने की वजह से जेल में अधिकारी और सुरक्षाकर्मी उनसे मारपीट करते हैं. राहुल का आरोप है कि जेल में बंदियों का शोषण किया जा रहा है.

बंदियों को इंटरनल चोट लगी हैं- डॉक्टर

बंदी की जांच के लिए बोर्ड में तीन डॉक्टर हैं जो आपसी धक्का-मुक्की और इंटरनल चोटों की बात कर रहे हैं. उनके कारण एक्सरे और सिटी स्कैन करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details