हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में भारतीय सेना के जवानों ने कोरोना वॉरियर्स को कहा Thank You - अंबाला कोरोना वॉरियर्स सम्मान

अंबाला में सिविल अस्पताल पर भारतीय सेना के जवानों ने स्वास्थ्य कर्मियों व पुलिस कर्मियों का सम्मान किया. ब्रिगेडियर वीएस साखिया ने कहा कि इस मुश्किल की घड़ी में अपनी जिम्मेदारी को तवज्जो देने वाले कोरोना वारियर्स का धन्यवाद किया है.

Indian Army honored Corona Warriors in Ambala
अंबाला में भारतीय सेना के जवानों ने कोरोना वॉरियर्स को कहा Thank You

By

Published : May 3, 2020, 4:58 PM IST

अंबालाःरविवार को भरतीय सेना के जवानों ने देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स को सलाम किया. भारतीय वायु सेना ने हेलिकॉप्टर के जरिए फूलों की बारिश करते हुए डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी और सफाई कर्मियों का सम्मान किया. इसी कड़ी में आज अंबाला में भी भारतीय सेना के जवानों ने पहुंचकर कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया है.

अंबाला में सिविल अस्पताल पर भारतीय सेना के जवानों ने स्वास्थ्य कर्मियों व पुलिस कर्मियों का सम्मान किया. ब्रिगेडियर वीएस साखिया ने कहा कि हमारे कोरोना वॉरियर्स इस मुश्किल समय में भी ड्यूटी दे रहे हैं. सेना ने इस मुश्किल की घड़ी में अपने परिवार को भूल अपनी जिम्मेदारी को तवज्जो देने वाले कोरोना वारियर्स का धन्यवाद किया है. सेना के जवानों ने आज सिविल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और पुलिस कर्मचारियों को गिफ्ट भी बांटे.

अंबाला में भारतीय सेना के जवानों ने कोरोना वॉरियर्स को कहा Thank You

कोरोना वॉरियर्स हुए गदगद

वहीं सेना द्वारा हौसला बढ़ाने और सम्मान दिए जाने से कोरोना वारियर्स भी गदगद दिखाई दिए. अंबाला सिविल अस्पताल में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़कर लोगों की जान बचाने में जुटी डॉक्टर सीमा ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने आज हमारे बीच पहुंचकर हमे जिस तरह से सम्मानित किया है उसे हम कभी नहीं भूल पाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details