अंबालाःरविवार को भरतीय सेना के जवानों ने देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स को सलाम किया. भारतीय वायु सेना ने हेलिकॉप्टर के जरिए फूलों की बारिश करते हुए डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी और सफाई कर्मियों का सम्मान किया. इसी कड़ी में आज अंबाला में भी भारतीय सेना के जवानों ने पहुंचकर कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया है.
अंबाला में सिविल अस्पताल पर भारतीय सेना के जवानों ने स्वास्थ्य कर्मियों व पुलिस कर्मियों का सम्मान किया. ब्रिगेडियर वीएस साखिया ने कहा कि हमारे कोरोना वॉरियर्स इस मुश्किल समय में भी ड्यूटी दे रहे हैं. सेना ने इस मुश्किल की घड़ी में अपने परिवार को भूल अपनी जिम्मेदारी को तवज्जो देने वाले कोरोना वारियर्स का धन्यवाद किया है. सेना के जवानों ने आज सिविल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और पुलिस कर्मचारियों को गिफ्ट भी बांटे.