हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जूस की आड़ में चल रहा था अवैध शराब का गोरखधंधा, पुलिस ने मारी रेड - जूस दुकान शराब बिक्री अंबाला

अंबाला पुलिस ने जूस की दुकान की आड़ में चल रहे अवैध शराब बिक्री के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने करीब 80 बोतल अवैध शराब जब्त की है.

Illegal liquor caught by police in ambala
जूस की आड़ में चल रहा था अवैध शराब का गोरखधंधा, पुलिस ने की रेड

By

Published : Sep 15, 2020, 10:33 PM IST

अंबाला: सोनीपत के खरखौदा में हुए शराब घोटाले के बाद से प्रदेशभर में पुलिस चौकन्ना हो गई है. अवैध शराब तस्करी को रोकने के पुलिस लगातार रेड कर रही है. अवैध शराब बेचने वाले हों या फिर तस्कर, सभी पुलिस की रडार पर हैं. पुलिस का कहना है कि अवैध शराब का कारोबार करने वाले की खैर नहीं है.

अब अंबाला पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर शिंकजा कसा है. मंगलवार को पुलिस ने शहर में स्थित वेलकम जूस दुकान के मालिक की दुकान पर रेड मारी और भारी संख्या में देशी और अंग्रेजी शराब की बोतल जब्त की. पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर इस जूस की दुकान पर छापेमारी की. पुलिस ने अंबाला शहर स्थित वेलकम जूस की दुकान से अंग्रेजी और देशी शराब की लगभग 80 बोतलें जब्त की.

जूस की आड़ में चल रहा था अवैध शराब का गोरखधंधा, पुलिस ने की रेड

पुलिस अधिकारी राम कुमार ने बताया कि वेलकम जूस का मालिक विपन कुमार जूस की आड़ में अवैध रूप से अंग्रेजी और देशी शराब का धंधा कर रहा था. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर रंगे हाथों धर दबोचा. उन्होंने बताया कि मामले पर हमने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई एक्साइज विभाग के साथ मिलकर की जाएगी.

ये भी पढ़ें:-सिरसा: विजिलेंस ने दो रोडवेज कर्मचारियों को रिश्वत लेते पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details