अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री को बाथरूम में गिरने से गंभीर चोट आई है. अनिल विज बाथरूम गए थे वहां पर उनका पैर फिसल गया और गिर गए. फिसलने से विज काफी चोटिल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि विज के पैर में फ्रैक्चर भी हो गया है.
बाथरूम में फिसलने से अनिल विज हुए चोटिल, मोहाली के मैक्स अस्पताल रेफर - अनिल विज घायल
home minister anil vij injured by sliding in bathroom
15:58 June 09
अनिल विज पहले से ही डायबिटीज के मरीज हैं. अनिल विज को इलाज के लिए मोहाली के मैक्स अस्पताल रेफर किया गया है. जहां उनका इलाज होगा. गृह मंत्री के चोटिल होने पर उनकी सारी बैठकें रद्द कर दी गई हैं.
ये भी पढ़ें:-किस तरह होता है PPE किट का निष्पादन? पीजीआई डॉक्टर्स से जानिए पूरी प्रक्रिया
Last Updated : Jun 9, 2020, 5:26 PM IST