अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज अब तबलीगी जमातियों के रवैये को लेकर सख्त हो गए हैं. विज ने जमातियों को सख्त लहजे में कहा कि मकरज में गए लोग सामने नहीं आए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अंबाला में अबतक ऐसे 48 लोग सामने आए हैं.
जमातियों पर सख्त गृह मंत्री
बता दें की हरियाणा में अभी तक 1372 जमातियों की पहचान की जा चुकी है लेकिन सरकार को संदेह है कि कहीं और भी तबलीगी जमाती प्रदेश में ना छिपे हैं. जिसके चलते हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सख्त दिख रहे हैं. विज ने सख्त लहजे में जमातियों को खुद सामने आकर प्रशासन से संपर्क करने की बात कही है.
गृह मंत्री अनिल विज की चेतावनी विज ने कहा कि मकरज में गए लोग सामने नहीं आए तो सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही गृह मंत्री अनिल विज ने प्रशासन को आदेश जारी किए हैं कि वो 1 मार्ज के बाद जितने भी तबलीगी जमाती आए हैं. उन सभी के कोरोना टेस्ट कराए जाएं.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा पुलिस ने तबलीगी जमात से जुड़े 1300 लोगों को किया ट्रेस
देश में कोरोना का कहर जारी है. केद्र सरकार ने पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 3300 लोग कोरोना की चपैट में आ चुके हैं. वहीं करीब 77 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में भी करीब 30 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.