अंबाला:कोरोना वायरस को लेकर जारी अलर्ट के बीच आज जनता कर्फ्यू की अपील हुई. अपील के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाम 5:00 बजे सभी देशवासियों को बालकनी, गेट पर आकर ताली ताली बजाकर उन लोगों का धन्यवाद करने को कहा जिन्होंने कोरोना के साथ जंग में बढ़-चढ़कर सहयोग किया.
जैसे ही 5:00 बजे, शंख की आवाज के साथ लोग ताली थाली बजाते हुए अपनी अपनी बालकनी में पहुंच गए. हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी अपनी छत पर आए और थाली बजाकर धन्यवाद किया. इस दौरान अनिल विज का पूरा परिवार उनके साथ मौजूद रहा.
गृह मंत्री अनिल विज ने लोगों के साथ बजाई थाली, देखें वीडियो ये भी पढ़ें-CORONAVIRUS: हरियाणा के 7 जिलों में हुआ लॉकडाउन
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में 8 कोरोना पॉजिटिव मामले अब तक सामने आए हैं. हमारे पास कोरोना से निपटने के इंतजाम पूरे हैं. उन्होंने बताया कि 210 वेंटिलेटर और बढ़ा दिए गए हैं, जिसके बाद प्रदेश के अंदर 400 वेंटिलेटर की सुविधा हो जाएगी.
अनिल विज ने कहा कि हरियाणा के 7 जिले लॉकडाउन किए जा रहे हैं. जिसमें फरीदाबाद, गुरुग्राम, रोहतक झज्जर, सोनीपत, पानीपत और पंचकूला शामिल है. विज ने स्पष्ट किया कि जरूरत पड़ी तो प्रदेश के बाकी जिले भी लॉकडाउन किए जा सकते हैं.