अंबाला: हरियाणा के आईएएस अधिकारी अशोक खमका अब तक लगभग 53 तबादले झेल चुके हैं. ऐसे में अब खेमका ने एक पत्र लिखकर पीएम मोदी से मिलने की गुहार लगाई है. खेमका ने अपने इस पत्र में ये भी गुजारिश की है कि उनके पत्र को कूड़ेदान में न डाला जाए.
'खेमका ईमानदार अफसर हैं'
वहीं इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज खेमका के साथ नजर आए. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि एक बार खेमका की सुनवाई जरूर होनी चाहिए. अनिल विज ने कहा कि खेमका ईमानदार अफसर हैं और उनकी बात जरूर सुनी जानी चाहिए.
तबादले को लेकर IAS अशोक खेमका ने पीएम को लिखा खत, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- तबादले से नाराज अशोक खेमका ने सीएम को पत्र लिखकर सरकार पर साधा निशाना
अशोक खेमका ने साधा सरकार पर निशाना
गौरतलब है कि खेमका ने सरकार पर रोबर्ट वाड्रा डीएलएफ लैंड डील का जिक्र करते हुए सीधा आरोप लगाया और कहा कि 2014 के चुनाव में देश से जो वादे किए गए थे वो अब भुला दिए गए हैं. 2014 में जिस घोटाले के मुद्दे पर एक पार्टी सत्ता में पहुंची उस मामले में आज तक एक भी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई. इस सरकार में भ्रष्ट अधिकारी सेवा में रहते हुए और रिटायरमेंट के बाद भी फल फूल रहे हैं.
अशोक खेमका का हुआ 53वां तबादला
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही हरियाणा के सीनियर आईएएस अशोक खेमका का 53वां तबादला किया गया था. अब उन्हें अभिलेखागार, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग में प्रमुख सचिव बनाया गया है. खेमका इससे पहले विज्ञान एवं तकनीकी विभाग के प्रमुख सचिव पद पर कार्यरत थे. 8 महीने बाद खेमका का यह तबादला किया गया है.