हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में खुले में नमाज पढ़ने पर पहली बार बोले हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज, लोगों को दी नसीहत - खुले में नमाज पढ़ने का मामला

गुरुग्राम में सार्वजनिक जगहों पर नमाज का विरोध करने के बाद स्थानीय लोगों ने उसी जगह पर गोवर्धन पूजा की थी. इस मामले पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij on offering Namaz in open) ने प्रतिक्रिया दी है.

Anil Vij Home Minister Haryana
Anil Vij Home Minister Haryana

By

Published : Nov 7, 2021, 2:03 PM IST

अंबाला: गुरुग्राम में खुले में नमाज पढ़ने का मामला (offering Namaz in open matter gurugram) तूल पकड़ता जा रहा है. अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij Home Minister Haryana) ने इस मामले को लेकर प्रतिक्रिया दी है. अनिल विज ने कहा कि अगर किसी को भी कोई धार्मिक आयोजन करना है तो अपने धार्मिक स्थानों पर करना चाहिए. रास्तों पर बिना प्रशासन की परमिशन लिए ऐसे आयोजन करने से बचना चाहिए.

बता दें कि गुरुग्राम हिंदु संगठनों ने मुस्लिम लोगों के खुले में नमाज पढ़ने का विरोध किया था. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने एक्शन लेते हुए 8 जगहों पर खुले में नमाज पढ़ने की परमिशन को रद्द कर दिया था. इसके बाद हिंदु संगठन की तरफ से सार्वजनिक जगह पर गोवर्धन पूजा की गई. जिसे मामला और तूल पकड़ गया. इसी घटना को लेकर गृहमंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है. वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को कृषि कानून रद्द करने के लिए 26 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया है.

ऐसे में अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने किसानों के इस अल्टीमेटम को लेकर कहा कि किसान नेता ही इस मामले का समाधान नहीं चाहते. अनिल विज ने कहा कि सरकार ने किसानों को अनेकों बार बातचीत के लिए बुलाया है, लेकिन अनजान कारणों से ये बातचीत में शामिल नहीं होना चाहते. इनके आंदोलन के पीछे क्या राजनीति है. वो यही जानते हैं, लेकिन ये इसका समाधान नहीं चाहते.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में नमाज के विरोध में चौराहों पर गोवर्धन पूजा, औवैसी भड़के

देश में विकास के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि 'पीएम मोदी के विकास की गाड़ी रिवर्स गियर में चल रही है और इसके ब्रेक भी फेल हो चुके हैं' राहुल गांधी के इन्हीं आरोपों पर भी अनिल विज पलटवार किया. अनिल विज ने कहा कि जितने विकास के काम पीएम के 7 साल के कार्यकाल में हुए हैं. उतने आजादी के बाद से लेकर अब तक नहीं हुए थे. अब अगर राहुल गांधी को ये नजर नहीं आता तो इसका कुछ नहीं किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details