हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जाएगा- गृह मंत्री अनिल विज - anil vij haryana lockdown

गृह मंत्री अनिल विज ने सख्त लहजे में कहा है कि हरियाणा में लॉकडाउन को पूरी सख्ती के साथ लागू किया जाएगा. विज ने कहा है कि जो भी लॉकडाउन के दौरान नियमों की अवहेलना करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हरियाणा में लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जाएगा- गृह मंत्री अनिल विज
हरियाणा में लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जाएगा- गृह मंत्री अनिल विज

By

Published : Mar 23, 2020, 10:01 PM IST

अंबाला: देश मे कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अब हरियाणा सरकार ने भी पूरे राज्य को लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. इस बात का ऐलान खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया. जिसके बाद हरियाणा में इसे सख्ती से लागू करवाने का भी सरकार ने मन बना लिया है.

गृह मंत्री अनिल विज ने सख्त लहजे में ये बताया कि लॉकडाउन को पूरी सख्ती के साथ लागू किया जाएगा. विज ने कहा कि अगर लोग बिना मतलब के सड़कों पर गाड़ियां लेकर घूमेंगे तो इसकी इजाजत नहीं दी जाएगी और ऐसे में कार्रवाई भी की जाएगी.

हरियाणा में लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जाएगा- गृह मंत्री अनिल विज

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने क्वारंटाइन किए गए लोगों को भी चेतावनी दी है. विज ने कहा कि अगर ये लोग घूमते हैं या नियमों का उल्लंघन करते हैं तो धारा-188 की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-CORONA: 31 मार्च तक हरियाणा के सभी जिले लॉकडाउन

बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख राज्य सरकार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सर्वदलीय बैठक की. इसे लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि जब भी आपदा आती है, तो सब दल एक होकर उसका सामना करत हैं.

इसमें संतोषजनक बात ये है कि इस घातक महामारी से निपटने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपने भेदभाव भुलाकर एक मंच पर खड़ी हैं, ताकि इस महामारी से निपटा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details