अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से सीआईडी विभाग ले लिया गया है. जिसके बाद अनिल विज ने देर रात जारी हुई नोटिफिकेशन के बाद कहा कि मैंने कभी इस बात विरोध नहीं किया कि सीआईडी विभाग सीएम के पास क्यों है. मैने सिर्फ इतना कहा कि सीआईडी मुझे गृह मंत्री होने के नाते ब्रीफिंग दे और वो उन्होंने शुरू कर दिया है. विज ने कहा कि सीआईडी किसी के पास रहे उन्हें कोई दिक्कत नहीं है.
गृह मंत्री अनिल विज के पास नहीं रहा CID
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के परामर्श अनुसार हरियाणा के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री और दो मंत्रियों को कुछ नए विभाग आवंटित किए हैं. मुख्य सचिव द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, मुख्यमंत्री को उनके मौजूदा पोर्टफोलियो के अलावा तुरंत प्रभाव से आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी), राजभवन मामलों और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभागों को आवंटित किए गए हैं. इस प्रकार, अब गृह मंत्री अनिल विज के पास आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) का पोर्टफोलियो नहीं रहेगा.