हरियाणा

haryana

कोरोना योद्धाओं पर हमला करने वालों पर बने कानून की गृहमंत्री अनिल विज ने की तारीफ

By

Published : Apr 23, 2020, 7:51 PM IST

अनिल विज ने डॉक्टरों पर हमला करने वालों के खिलाफ बनाए नए कानून की जमकर तारीफ की है. विज ने कहा कि ये केंद्र सरकार द्वारा सही समय पर लिया गया फैसला है.

Ambala_anil vij
Ambala_anil vij

अंबाला: देशभर में डॉक्टरों के साथ हो रही मारपीट और दुर्व्यवहार की घटनाओं के बाद केंद्र सरकार ने कड़ा रुखा अख्तियार किया है. जिसके बाद अब डॉक्टरों पर हमला करने वाले दोषियों को सजा तो दी ही जाएगी. साथ-साथ उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा.

वीडियो पर क्लिक कर जानें क्या कहा गृहमंत्री अनिल विज ने.

इस मुद्दे पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की. विज ने कहा कि ये फैसला केंद्र सरकार द्वारा सही समय पर लिया गया है. विज ने डॉक्टरों पर हमला करने वालों को जाहिल भी करार दिया और कहा कि ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए सरकार ने पुराने नियम में बदलाव किया है.

गौरतलब है कि देश के कई हिस्सों में हेल्थ वर्करों के साथ बदसलूकी की खबरें आ रही थी. जिसके बाद अब केंद्र सरकार ने दोषियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने का फैसला लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details