हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अनिल विज का राहुल गांधी पर हमला, बोले- आतंकवाद आपका बच्चा, आपने इसको जन्म दिया, पाला और बड़ा किया - Anil Vij on Rahul Gandhi

अंबाला कैंट में गृहमंत्री अनिल विज ने शनिवार को जनता दरबार लगाया. इस दौरान प्रदेश भर से आए लोगों की समस्याएं विज ने सुनी. उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा.

Anil Vij Janata Darbar in Ambala
अंबाला कैंट में गृहमंत्री अनिल विज

By

Published : Feb 4, 2023, 8:15 PM IST

अनिल विज का राहुल गांधी पर हमला, बोले- आतंकवाद आपका बच्चा, आपने इसको जन्म दिया, पाला और बड़ा किया

अंबाला:हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने शनिवार को अंबाला कैंट में जनता दरबार कैंप लगाया. इस दौरान विज ने प्रदेशभर से आए लोगों की शिकायतें सुनी. गृहमंत्री विज ने अधिकारियों को 498 और 376 के पेंडिंग मामलों की रिपोर्ट देने के निर्देश दिये. इसके साथ ही विज के कैंप से मार्क हुई शिकायतों पर एक्शन रिपोर्ट देने के लिये भी कहा गया. गृहमंत्री अनिल विज के जनता दरबार में प्रदेशभर से लोग अपनी समस्याओं को लेकर आए,और विज से न्याय की मांग की.

इस दौरान जनता कैंप में काफी भीड़ देखने को मिली. विज ने पुलिस अधिकारियों से जवाब मांगा है कि 398 और 376 के मामलों पर क्या कार्रवाई की गई है और कितने मामले अभी पेंडिंग पड़े हैं. इसके साथ ही विज ने उनके जनता दरबार से भेजी हुई शिकायतों पर पुलिस अधीक्षकों से जवाब मांगा था, उसका भी जवाब आया था. जवाब में बताया गया कि 97-98 प्रतिशत शिकायतों पर कार्रवाई की जा चुकी है. जिस पर विज ने कहा उन्होंने पता करवाया है ये सिर्फ संबधित DSP को फॉरवर्ड हुई है एक्शन नहीं है, उसका भी जवाब मांगा जा रहा है.

अपनी समस्या सुनाते हुए महिला अनिल विज के सामने रो पड़ी

अनिल विज ने कहा उनके कैंप में आई कई शिकायतें झूठी भी मिली है. जिसको लेकर अगली बार से बाहर लिखा जाएगा कि झूठी शिकायत देने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, घरौंडा में खनन माफियाओं ने DSP पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की थी. इस पर भी अनिल विज ने कहा कि मामले में जांच करवाई जा रही है. जांच में जो कुछ भी सामने आयेगा तो उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. जैसे पहले भी हमने कई बार कार्रवाई की है वैसी ही सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:MBBS में आयुर्वेद शामिल करने के खिलाफ छात्र, बोले- दो अलग कोर्स मिक्स करके हमारा भविष्य खराब ना करें सरकार

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के लिये चिट्ठी लिखी है. इसपर अनिल विज ने राहुल पर निशाना साधा और कहा कि सबकुछ लुटाकर होश में आए तो क्या किया. ये सब कांग्रेस का करा धरा है. जब उन्हें उखाड़ा जा रहा था तब ये कहां थे. आतंकवाद इन्हीं का बच्चा है. इन्होंने ही इसे जन्म देकर पाल पोस कर बड़ा किया है. इस कदर इन्होंने आतंकवाद को बड़ा किया कि वो इतने गुस्ताख हो गये हैं कि उन्होंने अपनी ही मिट्टी से कश्मीरी पंडितों को उखाड़ कर बाहर फेंक दिया तब कांग्रेस ने कुछ नहीं किया. आज राहुल कश्मीर गये तो उन्हें कश्मीरी पंडितों का दर्द याद आ रहा है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में अग्निपथ योजना के तहत 10 फरवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, अभ्यार्थी इन बातों का रखें ध्यान

ABOUT THE AUTHOR

...view details