अंबाला:हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने शनिवार को अंबाला कैंट में जनता दरबार कैंप लगाया. इस दौरान विज ने प्रदेशभर से आए लोगों की शिकायतें सुनी. गृहमंत्री विज ने अधिकारियों को 498 और 376 के पेंडिंग मामलों की रिपोर्ट देने के निर्देश दिये. इसके साथ ही विज के कैंप से मार्क हुई शिकायतों पर एक्शन रिपोर्ट देने के लिये भी कहा गया. गृहमंत्री अनिल विज के जनता दरबार में प्रदेशभर से लोग अपनी समस्याओं को लेकर आए,और विज से न्याय की मांग की.
इस दौरान जनता कैंप में काफी भीड़ देखने को मिली. विज ने पुलिस अधिकारियों से जवाब मांगा है कि 398 और 376 के मामलों पर क्या कार्रवाई की गई है और कितने मामले अभी पेंडिंग पड़े हैं. इसके साथ ही विज ने उनके जनता दरबार से भेजी हुई शिकायतों पर पुलिस अधीक्षकों से जवाब मांगा था, उसका भी जवाब आया था. जवाब में बताया गया कि 97-98 प्रतिशत शिकायतों पर कार्रवाई की जा चुकी है. जिस पर विज ने कहा उन्होंने पता करवाया है ये सिर्फ संबधित DSP को फॉरवर्ड हुई है एक्शन नहीं है, उसका भी जवाब मांगा जा रहा है.
अनिल विज ने कहा उनके कैंप में आई कई शिकायतें झूठी भी मिली है. जिसको लेकर अगली बार से बाहर लिखा जाएगा कि झूठी शिकायत देने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, घरौंडा में खनन माफियाओं ने DSP पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की थी. इस पर भी अनिल विज ने कहा कि मामले में जांच करवाई जा रही है. जांच में जो कुछ भी सामने आयेगा तो उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. जैसे पहले भी हमने कई बार कार्रवाई की है वैसी ही सख्त कार्रवाई की जाएगी.