अंबाला: कोरोना से जुड़ी दवाईयों, ऑक्सीजन की कालाबाजारी या एंबुलेंस संचालक की मुनाफाखोरी गृह मंत्री अनिल विज ने इसपर सख्त रुख अख्तियार किया है. गृह मंत्री अनिल विज ने मुनाफाखोरों पर लगाम कसने के लिए हेल्पलाइन नंबर 18001801314 जारी किया है. इसपर आप कॉल कर मुनाफाखोरों की शिकायत कर सकते हैं.
मुनाफाखोरों पर लगाम लगाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, जानें कैसे करें शिकायत
कोरोना महामारी के दौरान मुनाफाखोरी करने वालों के खिलाफ गृह मंत्री अनिल विज से सख्त रुख अख्तियार किया है. ऐसे कामों पर लगाम लगाने के लिए गृह मंत्री ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
Anil Vij Home Minister Haryana
शिकायत करने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाएगी. खुद डीजीपी मामले की निगरानी करेगें. अनिल विज ने कहा कि अगर कोई भी कोरोना से जुड़ी दवाइयों के ज्यादा पैसे लेगा, कोई भी अस्पताल इलाज के लिए ज्यादा चार्ज करेगा, या फिर कोई इस आपदा के दौरान मुनाफाखोरी करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने इस हेल्पलाइन की मदद से अब तक 40 से 45 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.