अंबाला: विदेशों में बैठे खालिस्तान समर्थक सक्रिय हो गए हैं. खालिस्तान की मूवमेंट को हवा देने के लिए रेफरेंडम 2020 के माध्यम से लोगों को कॉल किया जा रहा है. इस कॉल में हरियाणा को पंजाब में शामिल करने के लिए धमकी दी जा रही है. ये मामला अब हरियाणा सरकार तक भी पहुंच चुका है. जिसको लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस को सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं.
क्या है मामला ?
अमेरिका से 'खालिस्तान ग्रुप द सिख फ़ॉर जस्टिस' मुहिम चला रहा गुरपतवंत सिंह पन्नू रिकॉर्डेड फोन कॉल के जरिए धमकाया जा रहा है. इस कॉल में कहा जा रहा है कि हम पंजाब को भारत के कब्जे से आजाद कराने जा रहे हैं. हरियाणा सरकार और लोगों को चेतावनी है कि पंजाब के आजाद मुल्क बनने पर हरियाणा उसके साथ आता है तो ठीक, नहीं तो सरकार अपने तमाम दफ्तर और संस्थान पंजाब के इलाकों से हटाकर अपने इलाकों में ले जाए.