हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंजाब के बाद खालिस्तान ग्रुप की हरियाणा को चेतावनी, गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस को किया अलर्ट - रेफरेंडम 2020 गुरपतवंत सिंह पन्नू

खालिस्तानी ग्रुप का हेड पन्नू पंजाब के बाद अब हरियाणा के लोगों को धमका रहा है. अब इस मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

home minister anil vij has alerted haryana police in the case of referendum 2020
खालिस्तानी ग्रुप का हेड पन्नू ने हरियाणा पर गड़ाई निगाहें, गृह मंत्री ने हरियाणा पुलिस को किया अलर्ट

By

Published : Jun 30, 2020, 10:31 PM IST

Updated : Jul 1, 2020, 11:08 AM IST

अंबाला: विदेशों में बैठे खालिस्तान समर्थक सक्रिय हो गए हैं. खालिस्तान की मूवमेंट को हवा देने के लिए रेफरेंडम 2020 के माध्यम से लोगों को कॉल किया जा रहा है. इस कॉल में हरियाणा को पंजाब में शामिल करने के लिए धमकी दी जा रही है. ये मामला अब हरियाणा सरकार तक भी पहुंच चुका है. जिसको लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस को सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं.

रेफरेंडम 2020 को लेकर क्या बोले गृह मंत्री, देखिए वीडियो

क्या है मामला ?

अमेरिका से 'खालिस्तान ग्रुप द सिख फ़ॉर जस्टिस' मुहिम चला रहा गुरपतवंत सिंह पन्नू रिकॉर्डेड फोन कॉल के जरिए धमकाया जा रहा है. इस कॉल में कहा जा रहा है कि हम पंजाब को भारत के कब्जे से आजाद कराने जा रहे हैं. हरियाणा सरकार और लोगों को चेतावनी है कि पंजाब के आजाद मुल्क बनने पर हरियाणा उसके साथ आता है तो ठीक, नहीं तो सरकार अपने तमाम दफ्तर और संस्थान पंजाब के इलाकों से हटाकर अपने इलाकों में ले जाए.

हरियाणा के सिख भी जनमत संग्रह-2020 में योगदान दें. हम पंजाब को भारत के कब्जे से आजाद कराने जा रहे हैं. हरियाणा सरकार व लोगों को चेतावनी है कि पंजाब के आजाद मुल्क बनने पर हरियाणा उसके साथ आता है तो ठीक, नहीं तो सरकार अपने तमाम दफ्तर और संस्थान पंजाब के इलाकों से हटाकर अपने इलाकों में ले जाए.

पन्नू ने अपने संदेश में दावा किया है कि हरियाणा के लोग हमेशा पंजाब और सिखों के हितों के खिलाफ खड़े हैं. उसने जानबूझकर शरारत और असंतुलन फैलाने की कोशिश की है. यह दोनों राज्यों के लोगों के बीच शांति और भाईचारे को बिगाड़ने की चेष्टा है. उसके शांतिभंग करने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-गोहाना में 2 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में DGP ने 8 टीमों का किया गठन

Last Updated : Jul 1, 2020, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details