अंबाला: पंजाब से हरियाणा में आने वाले श्रमिकों को रोकने के लिए हरियाणा ने पुलिस का पहरा बढ़ा दिया है. पंजाब से हरियाणा आने वाले सभी कच्चे-पक्के रास्ते सील कर दिए गए हैं. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अगर रिसीविंग प्रदेश NOC दे तो वो 4 दिन के अंदर सभी श्रमिकों को उनके प्रदेश पहुंचाने का काम पूरा कर देंगे.
पंजाब से हरियाणा को जोड़ने वाले सभी कच्चे और पक्के रास्तों पर पुलिस बल बढ़ा दिया है, साथ ही इन रास्तों को सील कर दिया है. प्रवासी मजदूरों को पैदल इन रास्तों पर नहीं आने दिया जा रहा. इसपर गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रवासियों को रोकने का दायित्व पंजाब का है, लेकिन हमने अब सभी रास्तों को सील कर दिया है.