अंबाला: सोनीपत के गोहाना में 2 पुलिस कर्मियों की हत्या मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने संज्ञान लिया है. अनिल विज ने कहा कि ये बहुत गंभीर मामला है. इसको लेकर DGP ने आदेश जारी कर कहा है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी. अनिल विज ने कहा कि चाहे पूरे हरियाणा की पुलिस जांच में लगानी पड़ जाए, लेकिन अपराधी बचने नहीं चाहिए. अनिल विज ने कहा कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि सोनीपत में गश्त के दौरान दो पुलिस कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मी बरोदा थाना के अंतर्गत आने वाली बुटाना चौकी में तैनात थे. गोहाना में गश्त के दौरान कांस्टेबल रविन्द्र और एसपीओ की गोली मारकर हत्या की गई. जानकारी के मुताबिक, बुटाना चौकी में तैनात एसपीओ कप्तान व हवलदार रविंद्र सोमवार रात को करीब 12 बजे गश्त के लिए चौकी से निकले थे. दोनों पुलिस कर्मियों की चौकी से करीब 500 मीटर दूर बंद हरियाली सेंटर के निकट गोली मार कर हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद बदमाश फरार हो गए.