हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस में तानाशाही कल्चर, लोग अब बर्दाश्त करने को तैयार नहीं- अनिल विज - dictatorial culture in Congress

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने पर अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस में तानाशाही कल्चर है, जिसे लोग अब बर्दाश्त करने के लिए तैयार नहीं हैं. इसके साथ ही अनिल विज ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों और नेताओं से सावधानी बरतने की अपील की. पढ़िए पूरी खबर...

Anil Vij
Anil Vij

By

Published : Mar 12, 2020, 9:53 AM IST

अंबालाः कांग्रेस से ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे और उनके बीजेपी में शामिल होने से मध्य प्रदेश की सियासत में आए भूचाल ने पूरे देश की सियासत को एक बार फिर गरमा दिया है. इस मामले में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी तो इसे महज एक शुरुआत करार दिया.

'कांग्रेस में तानाशाही कल्चर'

अनिल विज ने कहा कि जिस तानाशाही पर कांग्रेस चल रही है और जो कांग्रेस का कल्चर है, उसे लोग अब बर्दाश्त करने के लिए तैयार नहीं है. विज ने कहा कि यह तो एक रास्ता दिखाया गया है और आने वाले समय में इस रास्ते पर अन्य प्रदेश भी चलेंगे.

वहीं मामले को लेकर बयानबाजी कर रहे कांग्रेस के नेता अधीर रंजन के बयान पर पलटवार करते हुए विज ने कहा कि कांग्रेस को अपने व्यक्तियों को संभाल कर रखना चाहिए. वहीं विज ने सिंधिया का समर्थन करते हुए कहा कि कोई भी सम्मान पसंद व्यक्ति ऐसी बात नहीं सुनेगा जैसी उनके सीएम ने की.

कांग्रेस में तानाशाही कल्चर, लोग अब बर्दाश्त करने को तैयार नहीं- अनिल विज

कोरोना वायरस को लेकर अपील

कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा देशभर में बढ़ता जा रहा है. इस पर नियंत्रण के लिए अब हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने राजनेताओं के साथ साथ अन्य लोगों से भी अपील की है. अनिल विज ने कहा कि जब तक कोरोना का खतरा बना हुआ है तब न तो भीड़ इक्कट्ठी करें और न भीड़ का हिस्सा बने. विज ने कहा कि अगर एक संक्रमित व्यक्ति भी भीड़ में आ गया तो कई लोग उसकी चपेट में आ जाएंगे. अनिल विज ने ऐसी खेल प्रतियोगिताओं से भी दूरी बनाने की अपील की, जिनमें ज्यादा भीड़ आने की संभावना है.

रणदीप सुरजेवाला पर तंज

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर YES का मुद्दा फिर उठाया है. जिसमें सुरजेवाला ने पीएम मोदी द्वारा YES बैंक के प्लेटफॉर्म पर वार्ता करने की बात कही गई है. इतना ही नहीं सुरजेवाला ने यह भी आरोप लगाए हैं कि मोदी के करीबियों ने पहले ही YES बैंक से रूपये निकाल लिए थे. इस मुद्दे पर अनिल विज ने सुरजेवाला पर तंज कसा है. विज ने कहा कि सुरजेवाला को जो सपने में नजर आता है वो बोल देते हैं उनकी बात में सच्चाई नहीं होती.

ये भी पढ़ेंः-चंडीगढ़ः सरकार ने 90 लॉ ऑफिसर्स की नियुक्ति की

ABOUT THE AUTHOR

...view details