अंबाला: गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस ने विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर सरकार पर सवाल खड़ा किया है और मामले की जांच सुप्रीम के मौजूदा जज से कराने की मांग की है. मामले में आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर पलटवार किया है.
विकास दुबे के एनकाउंटर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर सरकार और प्रशासन से कई सवाल पूछे थे.
यही नहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर सरकार और प्रशासन पर सवाल खड़े किए थे.
विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस को अब ये सोचना होगा कि उन्होंने आम जनता का हित देखना है या फिर गुंडे और बदमाशों का. अगर कांग्रेस गुंडे और बदमाशों के साथ खड़ा होना चाहती है तो ये अच्छी बात है. जनता इन्हें सबक सिखाएगी. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सवाल पर अनिल विज ने कहा कि अखिलेश के दिमाग में कुर्सी अटकी रहती है. इसलिए वो ऐसी बातें करते हैं.
विकास दुबे एनकाउंटर पर अनिल विज का कांग्रेस पर निशाना
ये भी पढ़ें- हरियाणा में एक बार फिर टिड्डी दल का हमला, सिरसा में बर्तन बजाकर भगा रहे किसान
विपक्ष लगातार हरियाणा में क्राइम के बढ़ने का आरोप लगा रहा है. इसको लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में किसी भी सूरत में किसी भी बदमाश को पनपने ने नहीं दिया जाएगा. विज ने बताया कि प्रदेश में पुलिस को हाई टेक करने के लिए 112 एमरजेंसी नंबर की शुरुआत जल्द की जाएगी. इससे महज 15 मिनट में व्यक्ति तक पुलिस पहुंचेगी.