हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लालजी देसाई पर विज का पलटवार, बोले- कांग्रेसी अब गली-कूचे की भाषा पर आ चुके हैं - lalji desai on amit shah

सोमवार को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई को खूब खरी खोटी सुनाई. अनिल विज ने लालजी देसाई के अमित शाह और वित्त मंत्री के ऊपर दिए गए बयान पर आड़े हाथों लिया.

home minister anil vij
home minister anil vij

By

Published : Dec 9, 2019, 6:30 PM IST

अंबाला: कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई द्वारा देश के गृह मंत्री और वित्त मंत्री पर की गई टिप्पणी के बाद अब उनके बचाव में हरियाणा प्रदेश के गृहमंत्री आ गए हैं. बता दें कि लालजी देसाई ने देश के गृह मंत्री अमित शाह को तड़ीपार कहा था, तो वहीं वित्त मंत्री के लिए कहा था कि जिसे ज्ञान नहीं उसे वित्त मंत्री बना दिया गया है.

'कांग्रेसी गली कूचे की भाषा पर आ गए हैं'
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने लालजी देसाई की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस संसदीय भाषा को भूल गई है और गली कूचे की भाषा पर आ गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह बौखला चुकी है और यही कारण है कि अब वो संसदीय गरिमा और उसकी भाषा को भूल चुकी है.

लालजी देसाई पर विज का पलटवार, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- अंबाला: करणी सेना प्रमुख ने उन्नाव गैंगरेप के दोषियों को सबक सिखाने की अपील की

'अमित शाह हाई कोर्ट से बरी हो चुके हैं'
अनिल विज ने कहा कि लालजी देसाई जिस गृह मंत्री को तड़ीपार कह रहे हैं वो हाई कोर्ट से बरी हो चुके हैं इस तरह से ये सीधे-सीधे तौर पर डेफेमेशन (मानहानी) का केस भी बनता है. अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस अपना आपा खो चुकी है, क्योंकि अब इसे हर तरफ अंधेरा ही अंधेरा नजर आता है.

क्यों हो रहा है बवाल ?
गौरतलब है कि कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने गृहमंत्री अमित शाह को जहां तड़ीपार कहा था, वहीं वित्त मंत्री के बारे में भी टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि जिसे ज्ञान नहीं उसे वित्त मंत्री बना दिया और तड़ीपार को गृह मंत्री बना दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details