हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हम विस्थापित लोगों को देंगे नागरिकता, दम है तो रोक लो- अनिल विज

अंबाला शहर में गृह मंत्री अनिल विज का नागरिक अभिनंदन किया गया. इस दौरान अनिल विज ने कहा हम कैम्प लगाकर विस्थापित लोगों को नागरिकता देंगे जिसमें ताकत है तो रोक ले.

anil on citizenship amendment act
anil on citizenship amendment act

By

Published : Dec 29, 2019, 9:32 PM IST

अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का उनके गृह जिले में अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल द्वारा स्वागत किया गया. असीम गोयल द्वारा विज के स्वागत के लिए नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था.

अभिनंदन समारोह में अनिल विज ने मंच से कहा कि इस बार विपरीत परिस्थितियों में भी असीम गोयल ने जित अर्जित की है ये उनके विकास की वजह से है. अनिल विज ने इस बार मुलाना और नारायणगढ़ विधानसभा में मिली भाजपा को हार की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अगर अनिल विज और असीम गोयल एक बार चल पड़ेंगे तो इस चुनाव में हुई क्षति को भी पूरा कर देंगे.

'हम विस्थापित लोगों को देंगे नागरिकता, दम है तो रोक लो'

ये भी पढ़ें- गोहाना वासियों को जल्द मिलेगी जिले की सौगात- दिग्विजय चौटाला

'हम विस्थापित लोगों को देंगे नागरिकता, दम है तो रोक लो'
गृह मंत्री अनिल विज सख्त मिजाज के साथ अपने बेबाक अंदाज और अलग बयानों के लिए पहचाने जाते हैं. अंबाला में मंच से बोलते हुए अनिल विज ने नागरिकता संशोधन कानून पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. विज ने कहा नागरिकता संशोधन कानून केंद्रीय कानून है जो बन चूका है अब इसके नियम भी बन जाएंगे. हम कैम्प लगा लगाकर विस्थापित लोगों को नागरिकता देंगे जिसमें ताकत है तो रोक ले.

विधायक असीम गोयल ने की विज की जमकर तारीफ
विज के नागरिक अभिनंदन में काफी ठंड के बाद भी असीम गोयल भीड़ जुटाने में कामयाब रहे. अभिनंदन समारोह के दौरान ठंड को देखते हुए पंडाल में लोगों के बैठने के लिए हीटरों की अलग से व्यवस्था की गई थी.

विधायक असीम गोयल ने मंच से बोलते हुए जहां अनिल विज की जमकर तारीफ की, वहीं उन्होंने अनिल विज का अंबाला शहर में विकास कार्यों में सहयोग पर धन्यवाद किया. इस मौके असीम गोयल ने अनिल विज के समक्ष अंबाला के टीबी अस्पताल को सबसे बढ़िया बनाने की मांग भी रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details