अंबाला:नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान आज सड़कों पर उतर कर नेशनल हाईवे जाम करने वाले हैं. जिसके मद्देनजर अंबाला पुलिस ने कमर कस ली है. हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. बॉर्डर पर सुबह से ही अंबाला शहर के मुख्य चौक चौराहों पर नाकेबंदी की गई है.
इसके अलावा हरियाणा-पंजाब के सद्दोपुर और शंभू बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है, ताकि पंजाब के किसानों द्वारा दिल्ली-चंडीगढ़ और दिल्ली-अमृतसर हाईवे को ब्लॉक करने से रोका जा सके. इस बारे जानकारी देते हुए एसएचओ हमीर सिंह ने बताया कि नेशनल हाईवे को किसानों द्वारा ब्लॉक किए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिससे निपटने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.