अंबाला:किसान संगठनों के आह्वान पर आज पूरे देश मे सभी टोल प्लाजा को फ्री कराया जा रहा है. जिसके मद्देनजर अंबाला के शंभू बॉर्डर स्तिथ टोल प्लाजा को फ्री करवा दिया गया है और किसान सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर रहे है.
वहीं अंबाला पुलिस प्रशासन की ओर से भारी पुलिस फोर्स, वॉटर केनन की गाड़ियां, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, आंसू गैस के गोलों की मशीन शम्भू बॉर्डर पर तैनात की गई है. इस बारे जानकारी देते हुए अंबाला के एसपी राजेश कालिया ने बताया कि हमें सूचना मिली है कि भारी संख्या में पंजाब से ट्रैक्टर पर सवार होकर किसान हरियाणा में प्रवेश कर सकते हैं. जिसके लिए भारी पुलिस फोर्स और कड़े बंदोबस्त किए हैं गए हैं, ताकि उन्हें हरियाणा में प्रवेश करने से रोका जा सके.