हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला: कोहरे ने किया नए साल का स्वागत, अलाव जलाकर ठंड से बचाव कर रहे लोग - अंबाला ठंड जनजीवन अस्त व्यस्त

अंबाला में पड़ रही रिकॉर्ड तोड़ ठंड और कोहरे के कारण पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव कर रहे हैं.

heavy fog and cold in ambala
अंबाला में ठंड और कोहरा

By

Published : Jan 1, 2021, 3:33 PM IST

अंबाला: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी भले ही सैलानियों के लिए खुशी की बात हो, लेकिन बर्फबारी का बुरा असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण पूरा उत्तर भारत इस समय ठंड और कोहरे की चपेट में है.

नए साल के पहले ही दिन अंबाला में घने कोहरे की चादर ऐसी छाई कि जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया. ठंड के कारण आम जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. एक तरफ सड़कों पर जहां सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं कुछ इक्का-दुक्का वाहन बहुत धीमी गति से चल रहे हैं. वहीं मजबूरन घरों से निकल रहे लोग भी आग के ताप से खुद का बचाव करते दिखाई दे रहे हैं.

ठंड और कोहरे की वजह से अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन

प्रदेश में पड़ रही रिकॉर्ड तोड़ ठंड के कारण जहां लोग घरों में दुबके पड़े हैं. तो वहीं कुछ लोगों को मजबूरन घर से निकलना पड़ रहा है. सड़क किनारे आग जलाकर ठंड से बचाव कर रहे वाहन चालकों की माने तो कोहरे में गाड़ी चलाना बहुत मुश्किल हो रहा है. हमेशा इंडिकेटर जलाकर धीमी गति से चलना पड़ रहा है. जिसकी वजह से काम में देरी हो रही है.

ये भी पढ़ें: पानीपत में कोहरा ज्यादा होने से नहर में गिरी बाइक, दो युवकों की मौत

वहीं अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाइवे पर जाने वाले यात्रियों का कहना है कि कोहरे के कारण सड़क पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा. इतना ही नहीं इस दौरान कुछ वाहन चालक अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर कोहरा छंटने का इंतेजार भी करते दिखाई दिए. वहीं कुछ बस चालक तो रास्ता भी भटक गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details