हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 15 लाख से ज्यादा बच्चों को लगेगी वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्री बोले 10 दिन में सभी बच्चों को कर देंगे वैक्सीनेट - anil vij news

हरियाणा के अंबाला में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को सोमवार से कोरोना वैक्सीन की डोज (children vaccination in Ambala) लगना शुरू हो गई है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि 10 दिन में पूरे प्रदेश के बच्चों को वैक्सीनेट कर दिया जायेगा.

children vaccination in Ambala
children vaccination in Ambala

By

Published : Jan 3, 2022, 4:25 PM IST

अंबाला: देश भर में बच्चों को कोरोना वैक्सीन की डोज देने की शुरुआत सोमवार से हो गई है. जिसके चलते देश में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को वैक्सीनेट किया जा रहा है. हरियाणा में अभियान की शुरुआत (children vaccination in Ambala) अंबाला से स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने की. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री विज ने बताया कि हरियाणा में 15 लाख 40 हजार बच्चे 15 से 18 साल की उम्र के हैं. हम 10 दिन में सभी बच्चों को वैक्सीनेट कर देंगे.

पूरे देश की तरह हरियाणा में बच्चों का वैक्सीनेशन अभियान (Child Vaccination in Haryana) शुरु हो गया है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अभियान की शुरुआत अपने गृह जिले अंबाला से की. इस मौके पर अनिल विज ने स्वास्थ्य विभाग को पूरी सतर्कता के साथ काम करने की सलाह दी और 10 दिन में 15 लाख 40 हजार बच्चों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य दिया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा तीसरी लहर आ रही है इसके लिए सरकार सजग है. विज ने कहा कि किसी को डरने या घबराने की आवश्यकता नहीं है. तीसरी लहर से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूर कर ली गई हैं.

हरियाणा में 15 लाख से ज्यादा बच्चों को लगेगी वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्री बोले 10 दिन में सभी बच्चों को कर देंगे वैक्सीनेट

ये भी पढ़ें-रेवाड़ी: शुरू हुआ 15-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन, टीकाकरण से पहले रखना होगा इन नियमों का ख्याल

गौरतलब है कि पहले दिन बच्चों ने वैक्सीनेश को लेकर काफी रुचि दिखाई और बिना डरे खुद को वैक्सीनेट करवाया. जहां बच्चों ने खुद को वैक्सीन लगवाई वहीं दूसरे बच्चों को भी बिना डर के वैक्सीन लगवाने की अपील की. बता दें कि हरियाणा में वैक्सीन की पहली डोज 98 प्रतिशत लोगों को लग (vaccination in Haryana) चुकी है. वहीं दूसरी डोज 71 प्रतिशत लोगों को दी जा चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में 10 जनवरी से फ्रंट लाइन वर्कर्स व 60 साल से ऊपर के लोगों के लिए बूस्टर अभियान भी चलाया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन ने बताया कि अंबाला में 4 दिन के अंदर 60 हजार बच्चों को वैक्सीनेट कर दिया जाएगा.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

कोविन पर पहले से बने अकाउंट के जरिए खुद ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं या अलग मोबाइल नंबर के जरिए नया अकाउंट बनाकर पंजीकरण कर सकते हैं. लाभार्थी टीकाकरण स्थल पर भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं. बच्चों के रजिस्ट्रेशन के लिए 10वीं कक्षा का आईडी कार्ड या 10वीं का पासिंग सर्टिफिकेट का भी प्रयोग किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए तैयार हरियाणा, स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र से मांगी 10 लाख डोज

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details