अंबाला: वीरवार को गृहमंत्री अनिल विज ने अंबाला शहर के सेक्टर 10 स्थित पॉलीक्लिनिक में डिस्ट्रिक्ट मॉलिक्यूलर लैब का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस लैब की मदद से अब एक दिन के भीतर 400 कोरोना सैंपल टेस्ट किया जा सकता है.
बता दें कि अंबाला शहर सेक्टर-10 स्थित इस मॉलिक्यूलर लैब में तीन कोरोना टेस्टिंग मशीनें इंस्टॉल की गई हैं. इनमें इनमें TRUENAAT मशीन, CBNAAT मशीन और RTPCR मशीन शामिल हैं.
डिस्ट्रिक्ट मॉलिक्यूलर लैब का उद्घाटन, रोजाना 400 कोरोना टेस्ट होंगे इस संबंध में हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि पहले हरियाणा में कोरोना टेस्टिंग की एक भी मशीन नहीं थी. उन्होंने कहा कि हरियाणा क्या पूरे देश में कोरोना टेस्टिंग की सिर्फ एक मशीन थी जो कि पुणे में स्थित है. उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश के कोरोना सैंपल को टेस्ट के लिए पुणे भेजा जाता था.
लेकिन अब हरियाणा में इस समय 14 कोरोना टेस्टिंग मशीनें फंक्शनल हैं. जो कि एक दिन में लगभग 5100 कोरोना सैंपल टेस्ट करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य सरकार प्रदेश के अंदर RTPCR और CBNAAT मशीनों की संख्या बढ़ाने जा रही है. जिसकी मदद से और अधिक कोरोना टेस्टिंग की जा सके.
हरियाणा में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. राज्य में इस समय कोरोना के मरीजों की संख्या 1418 पहुंच गई है. जिसमें से 839 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं 19 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है. हरियाणा में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 550 है. अगर सरकार कोरोना टेस्टिंग मशीनों की संख्या बढ़ाती है तो निश्चित रूप से राज्य में होने वाले कोरोना विस्फोट को रोका जा सकता है.
इसे भी पढ़ें:हरियाणा में गुरुवार को आए 37 नए मामले, गुरुग्राम से अकेले 30 केस