हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: स्वास्थ्य मंत्री के जिले में भी स्वास्थ्य महकमा बेहाल, बिना ड्राइवर कबाड़ हो रहे लाखों के मोबाइल मेडिकल यूनिट - मोबाइल मेडिकल यूनिट

हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा मोबाइल मेडिकल यूनिट (Two Mobile Medical Unit Run In Ambala )तैयार की गई है जोकि अब अंबाला में भी दौड़ेगी.

Two Mobile Medical Unit Run In Ambala
अंबाला को 2 मोबाइल मेडिकल यूनिट मिली है.

By

Published : Oct 28, 2021, 10:25 PM IST

अंबाला : भारत को विकासशील देश बनाने के लिए सरकार द्वारा समय- समय पर सभी विभागों में नई तकनीकों से काम करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके चलते हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा मोबाइल मेडिकल यूनिट (Two Mobile Medical Unit Run In Ambala )तैयार की गई है जोकि अब अंबाला में भी दौड़ेगी. लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है कि हेल्थ डिपार्टमेंट के पास पहले से ही 7 मोबाइल मेडिकल यूनिट उपलब्ध है फिर भी वो अब तक इनका प्रयोग नहीं कर सका है. इसके पीछे की वजह यह है कि इस मेडिकल यूनिट को चलाने के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट के पास ड्राइवर ही नहीं है.

दरअसल अंबाला जिले को केंद्र के हेल्थ एवं फैमिली वेलफेयर मंत्रालय की तरफ से 2 मोबाइल मेडिकल यूनिट मिली है. ये एक चलता फिरता अस्पताल है. इसमें पूरी मेडिकल टीम होगी और यहा तक की इसमें ऑपेरशन भी हो सकता है. अस्पताल जैसी सभी सुविधाएं इस बस रूपी मोबाइल मेडिकल यूनिट में दी जाएगी.

मामले की जानकारी देते हुए सीएमओ डॉक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि जिले को 2 मोबाइल यूनिट मिली है जोकि 10 से 15 दिन में रजिस्ट्रेशन के बाद जिले में दौड़ेगी.उन्होंने कहा कि कि एम्बुलेंस के ड्राइवर के लिए वैकेंसी निकाली गई है बात रही मोबाइल यूनिट के ड्राइवर की तो वह हमें सरकार के तरफ से ही उपलब्ध करवाए जाएंगे. बता दें कि पहले एम्बुलेंस के ड्राइवर को लेकर कमी बताई जा रही थी तो अब ये 2 मोबाइल मेडिकल यूनिट आने के बाद आंशका बनी हुई थी इन मेडिकल यूनिट को कौन चलाएगा.

ये भी पढ़ेंं :कोरोना से निपटने के लिए मोबाइल सेवा शुरू, अंबाला में 90 टीमें करेंगी लोगों का चेकअप

ABOUT THE AUTHOR

...view details